
मीणा समाज की बैठक में कुरीतियों को दूर करने के लिए रखे विचार
पीपलू (रा.क.). मीणा समाज ब्लॉक पीपलू की मीणा छात्रावास में ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में नवनिर्वाचित समाज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान, अधिकारी कर्मचारी सम्मान, छात्रावास निर्माण पर चर्चा, विवाह सम्मेलन आदि कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में संरक्षक रामगोपाल मीणा ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने को विचार रखें। इस दौरान कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने के लिए आगामी बैठक 23 फरवरी को किए जाने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हंसराज मीणा, बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा, जगदीश, भंवर, शंकर खोड़ा, सीताराम, प्रवक्ता रामबक्ष मीणा, घासीलाल, नानगराम, कैलाश, कृष्णकुमार, सीताराम मीणा आदि मौजूद रहे।
तीन दिन की चेतावनी, घंटाघर पर देंगे धरना
टोंक. लाम्बा के पूर्वसरपंच महेन्द्र मीणा की हत्या को लेकर सर्व समाज की बैठक मीणा छात्रावास में मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामफूल घासड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पुलिस को मामले का खुलासा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया। इस अवधि में मामले का खुलासा नहीं किया गया तो सर्व समाज के लोग 13 फरवरी को नेहरू पार्कमें जमा होंगे। यहां से रैली के रूप में जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे।
इसमें संतोषपद्र जवाब नहीं मिलने पर घंटाघर पर धरना दिया जाएगा। मीणा ने बताया कि महेन्द्र मीणा की हत्या गत 24 जनवरी को हुई थी। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया, लेकिन अब तक मामले का खुलासा नहीं किया। इससे लोगों में नाराजगी है। ऐसे में बैठक का आयोजन कर मामले पर चर्चाकी गई। बैठक में राजूलाल, यादराम, कजोड़, आशीष, शेषनारायण, रामकिशन आदि ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
10 Feb 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
