20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को एकजुटता के साथ समाज के लिए कार्य करना होगा- करसोलिया

सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर धाकड़ महासभा प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई  

2 min read
Google source verification
सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारि  बैठक

27 अप्रेल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर धाकड़ महासभा प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़ एवं पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया के सान्निध्य में बैठक हुई।

पलाई (उनियारा). 23वां अखिल नागरचाल धाकड़ समाज की ओर से भीमगंज में 27 अप्रेल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर धाकड़ महासभा प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़ एवं पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया के सान्निध्य में बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़ कहा कि युवाओं को एकजुटता के साथ समाज के लिए कार्य करना होगा। तब ही हर कार्य का सार्थक फल प्राप्त होगा।

विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष मदनलाल धाकड़ ने बताया कि वर-वधु के पंजीयन के लिए चार फोटो, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। विवाह सम्मेलन के लिए अभी तक 26 जोडों का पंजीयन हुआ है। सम्मेलन में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल है। बैठक में पूर्व विधायक एवं समाज अध्यक्ष प्रभुलाल करसोलिया, जिलाध्यक्ष मदनलाल धाकड़, सम्मेलन समिति अध्यक्ष मदनलाल धाकड़ आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान पूर्व सरपंच सोहन लाल धाकड़, सीताराम धाकड़, श्योजीलाल, प्रकाशचन्द आदि मौजूद थे।


विवाह सम्मेलन पर चर्चा
नगरफोर्ट. मांडकला सरोवर तट स्थित रघुनाथ जी मंदिर परिसर में रघुवंशी नायक समाज की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में 30 अप्रेल को मांडकला सरोवर तट पर रघुवंशी नायक समाज का विवाह सम्मेलन करने का निर्णय किया गया। विवाह सम्मेलन का किशनलाल का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में हनुमान नायक, मोहन लाल नायक, बंशीलाल नायक, दुर्गा लाल, सत्यनारायण नायक, लादू लाल मौजूद थे।


पेयजल की समस्या से जूझ रहे भरनावासी
बंथली. भरना गांव के वाशिन्दे पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में लगे दो हैण्डपम्पों के खराब हो जाने से उन्हें दूर-दराज के स्रोतों से पेयजल लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। हरिराम कीर सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में दो हैण्डपम्प है, लेकिन भीषण गर्मी के साथ ही उनमें जलस्तर नीचे चले जाने से वह नकारा हो गए।

कार्यकारिणी का किया विस्तार
निवाई. शिव मन्दिर में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक शहर अध्यक्ष जगदीश सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष राहुल सैनी, उपाध्यक्ष मनीषा, किशनलाल सैनी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस व कौशल चौधरी, उपाध्यक्ष राजाराम, गोविन्द एवं शंकरलाल, महामंत्री महेश , सचिव मनीष, सोनू, महासचिव हेमराज तंवर, संगठन मंत्री आनन्दीलाल एवं अजय को बनाया गया।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग