28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: नही सुनी पंचायत ने तो ग्रामीणों ओर दुकानदारों ने थामी तगारी ओर झाडू

दुकानदारों व ग्रामीणों ने सडक़ पर फैला कचरा व नाली की सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया।  

2 min read
Google source verification
 कचरा व नाली की सफाई

लाम्बाहरिसिंह. दुकानदारों व ग्रामीणों ने सडक़ पर फैला कचरा व नाली की सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया।

लाम्बाहरिसिंह. पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई नहीं कराने के चलते गुरुवार को कस्बे में बस स्टैण्ड चौराहे से गीताजंली विद्यालय तक दुकानदारों व ग्रामीणों ने सडक़ पर फैला कचरा व नाली की सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया।

सफाई होने से सडक़ पर फैली मिट्टी कचरा हटने से वाहन गुजरते समय धूल नहीं उड़ेगी। इससे दुकानदारों व राहगीरो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सडक़ पर झाडू निकालने से सडक़ चमक उठी।

जिला परिषद सदस्य रूपचन्द चौधरी के सान्निध्य में दुकानदार व घरों के बाहर ग्रामीणों ने घरों के बाहर फैला कचरा व सडक़ पर मिट्टी व कचरा हटाया साथ ही घरों के बाहर नालियों की भी सफाई की। दुकानदार महेन्द्र अग्रवाल, बनवारी साहू समेत अन्य दुकानदारों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सफाई नहीं कराने से दुकानों के बाहर कचरा फैला हुआ था।

इससे परेशान दुकानदारों व ग्रामीणों ने अपने-अपने सामने सफाई कार्य किया। दुकानदार रामस्वरुप ने बताया कि कचरे को ट्रॉली में भरवाकर गांव के बाहर गड्ढे में डलवा दिया।

पांच लाख की स्वीकृति मिले एक साल गुजरा, नहीं बनी सडक़

नगरफोर्ट. पंचायत रामसागर के गेरोटा गांव के रास्ते में भरे कीचड़ से ग्रामीण परेशान हैं। जबकि पंचायत समिति प्रधान ने रास्ते के लिए एक साल पहले ही पांच लाख रुपए स्वीकृत कर दिए, लेकिन काम शुरू नहीं कराया जा रहा।

गांव के भंवर पटेल ने बताया कि सरपंच पिन्टी बंजारा को बार-बार कहने बाद भी रास्ते के हालात नहीं सुधारने पर प्रधान शकुन्तला वर्मा से मिलकर रास्ता निर्माण के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत कराए, लेकिन काम शुरू नहीं कराया गया। कीचड़ व सड़ांध से परेशान लोग मलेरिया व डेंगू की चपेट में है।

अतिक्रमण हटाया
मालपुरा. कस्बे के वार्ड एक में नगरपालिका की ओर से तहसीलदार सुभाष गोयल की मौजूदगी में आम रास्ते पर पक्के मकान में सीमा से अधिक छत का निर्माण करने पर लोगों की शिकायतों पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को हटाया गया।

लोगों द्वारा बार-बार मिल रही अतिक्रमण की शिकायतों पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा के निर्देश पर जेसीबी मशीन व दस्ता मय पुलिस के मौके पर पहुंचा तथा मकान की छत के निर्माण में सीमा से अधिक छत निकालने पर अतिक्रमण को हटाया गया। शांति व्यवस्था के लिए तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे।

Story Loader