20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सपोर्ट के लिए रखे चांदी के लाखों के जेवरात व नकदी चुरा ले गए चोर

मालपुरा. आदर्श नगर कॉलोनी स्थित मकान की खिड़की में लगे लोहे के सरिए निकालकर रविवार रात चोर आलमारी से लाखों के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। वारदात राधे सोनी के मकान में हुई। मकान के पीछे कूलर के लिए लगी खिड़की के सरियों को निकालकर चोर कमरे में घुसे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Apr 24, 2017

tonk

मालपुरा की आदर्श नगर कॉलोनी में चोरी के बाद कमरे में बिखरा सामान।

मालपुरा. आदर्श नगर कॉलोनी स्थित मकान की खिड़की में लगे लोहे के सरिए निकालकर रविवार रात चोर आलमारी से लाखों के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। वारदात राधे सोनी के मकान में हुई। मकान के पीछे कूलर के लिए लगी खिड़की के सरियों को निकालकर चोर कमरे में घुसे। जहां रखी दो अलमारियों के ताले तोड़कर चांदी के गिलास, कटोरी, चांदी के 50 सिक्के व एक्सपोर्ट के लिए रखे चांदी के तीन किलो सामान सहित लगभग 25 हजार की नकदी चुराकर ले गए।

कमरे के बाहर सो रहे परिवारजनों को इसका पता जागने पर लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने तथ्य जुटाए हैं। गौरतलब है कि इसी कॉलोनी में एक महीने पहले रमेश पाण्डे की दुकान से चोर सामान चुराकर ले गए थे पुलिस आज तक वारदात का सुराग नहीं लगा पाई।

आग से बाजार में मची अफरा-तफरी

मालपुरा .सुभाष सर्किल-गौरव पथ रास्ते में गुर्जर मोहल्ले स्थित बाड़ों के पास लगे कचरे के ढेर में सोमवार दोपहर किन्हीं कारणों से आग लग गई। लपटें देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची नगरपालिका की दमकल ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। लोगों ने बताया कि समय पर आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया।


ये भी पढ़ें

image