
विधायक प्रशांत बैरवा ने फीता काटकर भजन संध्या का किया शुभारंभ
निवाई. गांव गुंसी में आयोजित भजन संध्या का मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। भजन संध्या में बिजासन माता, राधा कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, शिव-पार्वती एवं कंकाली माता की जीवंत झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। कैलाश सेन करेड़ा एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना के साथ भजनामृत कार्यक्रम की शुरुआत की।
नन्ही गायिका अंजलि सैनी कनेसर ने घर आजे माता, मैं थारे धोक लगता.., बालाजी का दर्शन सूं पार लगे संकट सूं..., सहित भजनों की प्रस्तुति देकर अतिथियों व श्रोताओं की वाहवाही लूटी। भजन सम्राट संत प्रकाशदास महाराज ने मीठे बोल हदय से तोल यही जीवन का मोल..,कान्हा ने बजाई बांसुरी दौडी चली आई राधेरानी..,आदि भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भक्ति नृत्य करने के लिए विवश कर दिया।
महाराज ने ग्रामीणों गोसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गोसेवा का संकल्प दिलाया। भजन संध्या में कॉमेडियन मनीष छैला ने कॉमेडी कर उपस्थित जनसमुदाय को हंसाकर लोटपोट कर दिया।इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा ने मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगवाया।
ग्रामीणों की मांग पर गांव गुंसी में रोड लाइट के लिए दस लाख एवं सार्वजनिक शौचालय के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। भजन संध्या में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, पूर्व सरपंच राजेश चौधरी, फिरोज खान, मदनलाल पाराशर, प्रभुलाल स्वामी, पूरणमल मीणा, उद्योगपति व भामाशाह देवीङ्क्षसह राजावत एवं पूर्व सरपंच शंकरलाल सैनी का स्वागत किया।
मंदिर में सजाई झांकी, महाआरती भी की गई
निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव गुन्सी में स्थित बिजासन माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। मंदिर के घोडला ग्यारसीलाल प्रजापत ने बताया कि वार्षिक मेला शुक्रवार की सुबह धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विधिवत रूप शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह मंत्रोच्चार के साथ बिजासन माता का पंचामृत के साथ अभिषेक किया गया। इसके बाद माताजी को विशेष पोशाक पहनाकर झांकी सजाई गई। धूमधाम से माताजी की सामूहिक महाआरती की गई। महाआरती में सैंकड़ों श्रद्धालु दर्शनों के लिए उमड़ पड़े।
इसके बाद मंदिर परिसर में वैदिक आचार्यों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। इसी के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। मेले में आसपास के ग्रामीण उमड़ पड़े और मेला स्थल पर सैंकड़ों दुकान, झूला-चकरी, चाट-पकौड़ी, मिठाई, सौन्दर्य प्रसाधन आदि की दुकानें लग गई। मेले में ग्रामीणों ने माता के दर्शनों के बाद जमकर खरीदारी की। ग्राम पंचायत प्रशासन ने बिजासनमाता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छाया व पेयजल की व्यवस्था की गई है।
Published on:
13 May 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
