टोंक. गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में भीषण गर्मी में शहर में सालों से चल रही प्याऊ को फिर से नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने अपने कोष से शुरू की है। प्याऊ की शुरुआत से पहले रामद्वारा के संत रामनिवास, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर भगवान शिव को जल चढ़ाया।
इसके बाद राहगीरों को अपने हाथों से पानी पिलाकर मोबाइल प्याऊ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संत रामनिवास ने कहा कि पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन के सकारात्मक प्रयासों से सदियों से चली आ रही कहावत को बदल दिया। कहावत थी कि प्यासे व्यक्ति को कुएं के पास जाना पड़ता था। लेकिन लक्ष्मी जैन ने चलित प्याऊ चलाकर कुआं प्यासे व्यक्ति के पास पहुंच रहा है। यह बहुत पुनीत कार्य है।
सभापति लक्ष्मी जैन ने कहा कि मेरे सभापति रहते हुए शहर के लिए वह बाहर से आने वाले किसानों के लिए चलित प्याऊ चलाई थी। एक बार पुन: जनसेवा के भाव से यह चलित प्याऊ जो प्रतिदिन 5000 लीटर शुद्ध व शीतल जल लोगों को अलग-अलग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर राहगीरों को पानी पिलाएगी। इससे शहर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों, ग्रामीणों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा जयपुर जिला सह प्रभारी नरेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष वेणी प्रसाद जैन, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, विष्णु शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, विस्तारक विकास शर्मा, अनुराग शर्मा, बाबूलाल यादव, मुकेश सैनी, मुकेश कश्यप, हरि ओम, मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर अध्यक्ष महेंद्र बंसल आदि मौजूद थे।