
टोल प्लाजा पर मारपीट कर रुपए छीन
टोल प्लाजा पर मारपीट कर रुपए छीन
मामला दर्ज, चार जने गिरफ्तार
टोडारायसिंह. थानांतर्गत दूदू-छाण स्टेट हाइवे स्थित खरेड़ा टोल प्लाजा पर कार्यरत कार्मिकों के साथ मारपीट कर करीब 35 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दूदू-छाण 37 ए स्टेट हाइवे स्थित खरेड़ा टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने कार्मिकों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। टोल प्लाजा पर कार्यरत भवरासा थाना झालरापाटन (झालावाड़) निवासी रविराज सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि करीब साढ़े 11 बजे खरेड़ा टोल प्लाजा रामपुरा निवासी गिरिराज, रघुनाथपुरा निवासी पूरणमल, कांकलवाड निवासी त्रिदेव गुर्जर दो-तीन अन्य साथियों के साथ कार में बैठकर आए तथा टोल प्लाजा के कार्यालय परिसर में घुसकर लाठी से हमला कर घायल कर दिया।
बीच बचाव को आए रणजीत सिंह, धनराज मीणा व सुनील मीणा के साथ भी मारपीट की तथा कार्यालय परिसर में रखी तिजोरी में रखे करीब 35 हजार 740 रुपए ले गए। पुलिस ने घटना के बाद त्रिदेव, हंसराज, पूरण, जीतराम को गिरफ्तार किया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो आरामशीन सीज की, 20 क्विंटल लकड़ी जब्त
वन विभाग की टीम ने टोडारायसिंह क्षेत्र में छापा मारकर अवैध रूप से संचालित दो आरामशीन को सीज किया है। टीम ने मौके से 20 क्विंटल लकड़ी तथा नीम व खेजड़ी के 5 नग जब्त किए हैं।
उप वन संरक्षक वी. चेतन कुमार ने बताया कि सहायक वन संरक्षक टोंक व क्षेत्रीय वन अधिकारी टोंक की टीम ने टोडारायसिंह क्षेत्र में छापा मारकर यह कार्रवाई की है। विभाग की ओर से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
17 Jun 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
