
बेटा-बेटी को लेकर पानी में कूदी मां, तीनों की हुई दर्दनाक मौत, त्योहार पर फैली शोक की लहर
टोंक
दीपावली के मौके पर टोंक जिले के पीपलू स्थित काशीपुरा गांव के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां मौजूद भोपतिया नाले के पास मौजूद पानी में एक मां अपने बेटी और बेटे के साथ कूद गई और तीनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। जिससे आसपास सनसनी फैल गई। इस दौरान स्थानीय लोग जमा हो गए।
इलाके में शोक की लहर पसर गई
स्थानीय थाना अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतक संतोष उम्र 28 वर्ष पत्नी गोपाल लाल बैरवा, मृतक पुत्री निशा उम्र 12 वर्ष, पुत्री गोपाल लाल बैरवा और मृतक देवराज पुत्र गोपाल लाल बैरवा ने काशीपुरा गांव के पास स्थिति भोपतिया नाले के पास खान में मौजूद पानी में छलांग लगा दी और तीनों ने आत्महत्या कर ली।
आात्महत्या के कारणों की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। त्योहार के मौके पर हुए इस हादसे से इलाके में शोक की लहर पसर गई
Published on:
07 Nov 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
