27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपए से भरा बैग छीन कर हुए फरार बाइक सवार, पीडि़त की बाइक का हैण्डलॉक लगाकर चाबी भी ले गए साथ

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
runaway-bike-snatching-a-bag-full-of-money

बाइक सवार चार आरोपी 81 हजार रुपए से भरा बैग छीन कर ले गए।

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव के समीप निजी फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि से बाइक सवार चार आरोपी 81 हजार रुपए से भरा बैग छीन कर ले गए। पीडि़त ने सोमवार देर शाम हनुमाननगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं लगा।

एएसआई भागीरथ सिंह ने बताया कि पीडि़त नरेन्द्र मीणा निवासी नाडाखेत थाना हिण्डौली (बंूदी) है। वह देवली में भारत माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी में कार्यरत है। सोमवार को पीडि़त गुलगांव व केकड़ी आदि क्षेत्रों में गया और महिलाओं के सहायता समूह से 81 हजार 2 रुपए संग्रहित किए।

वह सावर होते हुए वह देवली आ रहा था। मुंशीपुरा गांव के समीप दो बाइक पर आए चार आरोपियों ने नरेन्द्र की बाइक के टक्कर मार दी। इसमें वह बाइक समेत गिर गया। आरोपी नरेन्द्र से नकदी से भरा बैग छीनकर भाग छूटे।

आरोपी हेलमेट पहने हुए तथा उनके पीछे बैठे सहयोगी मुंह पर स्कार्फ बांधे हुए थे। आरोपी पीडि़त की बाइक का हैण्डलॉक लगाकर चाबी भी ले गए। बाद में पीडि़त ने सहकर्मियों को सूचना दी। वहीं पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल जहाजपुर, सावर व आसपास के टोल नाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले।