13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: ई-मित्र संचालकों ने रैली निकाल की हड़ताल, लोगों के अटके कई आवश्यक काम

ई-मित्र संचालक मोटरसाइकिल रैली निकाल कर सभी ने ई-मित्र की दुकानों को बंद कराया।  

2 min read
Google source verification
ई-मित्र संचालक मोटरसाइकिल रैली

उनियारा. क्षेत्र के ई-मित्र संचालक मांगों के निराकरण की मांग को हड़ताल पर चले गए।

उनियारा. क्षेत्र के ई-मित्र संचालक मांगों के निराकरण की मांग को हड़ताल पर चले गए। ई-मित्र संचालक मोटरसाइकिल रैली निकाल कर सभी ने ई-मित्र की दुकानों को बंद कराया। रैली पचाला, चौरू, सौप, अलीगढ़ , खेडली सहित कई गांवों में होते हुए उनियारा पहुंचे।

जहां खातोली गेट, सदर बाजार, सरदार सिंह सर्किल होते हुए ढिकोलिया, सूंथड़ा एवं आदि गांवों के लिए रवाना हो गई। ई-मित्र संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा ने बताया कि संघ की मांगों को लेकर आगामी दिनों में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होने बताया कि मांगों के निराकरण के लिए रैली एवं विरोध प्रदर्शन किया गया है।

जब तक सरकार उनकी मांगों का निस्तारण नहीं करती हड़ताल जारीरहेगी। इधर, ई-मित्र संचालकों की हड़ताल से भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, परीक्षाओं के फार्म भरने आए लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। रैली में मोहन नागर सोंप, राकेश जेन, आशीष मंगल , रोबिन सिंह, श्योराज गूर्जर, भवानी सहित कई ई-मित्र संचालक शामिल थे।


पीपलू. ई मित्र संघ की ओर से उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें ई-मित्र सेवाओं की समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। इस अवसर पर ई मित्र संघ अध्यक्ष परशुराम जाट, हनुमान गुर्जर, रमेश जाट, अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष रतिराम मीणा अमजद खान सभी ई-मित्र संचालक मौजूद थे।

जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
टोंक. आरएसी नवीं बटालियन में शनिवार को आरएसी महानिरीक्षक जयपुर व रामस्वरूप मीना कमाण्डेंट के निर्देशन में स्वास्थ्य परामर्श गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें डॉ. हरप्रीत कोर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी छोटी छोटी बातों पर ध्यान देते हुए तनाव मुक्त रहने व पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया।


मातृत्व दिवस मनाया
उनियारा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. रविन्द्र खींची ने 50 महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर डॉ. खींची ने 50 महिलाओं के रक्त, ब्लडप्रेशर, शुगर, पेशाब आदि की जांच कर गर्भवती महिलाओं का उपचार कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। इस दौरान एएनएम, कविता मीणा, बबीता आदि मौजूद थी।

पीपलू . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलू में चिकित्सक आसिब हुसैन एवं लेब कर्मी भंवरलाल चौधरी ,सोमेश भारद्वाज में 45 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर सलाह व उपचार दिया गया। इसके अलावा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।