
आवां. कनवाड़ा गणेशजी की बावड़ी पर कथा श्रवण में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
आवां. संसार नश्वर है, ईश्वर ही नित्य, अविनाशी और सत्य है। मन मंदिर की पावनता और अभ्यास से ही ईश्वर प्राप्ति सम्भव है। ये विचार संत पे्रमनारायण ने कनवाड़ा गणेशजी की बावड़ी पर शनिवार को भागवत कथा का वाचन करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि संसार कभी टिकता नहीं तो सत्य तत्व कभी मिटता नहीं है। इस दौरान संत ने मन की आंखें खोलने में भक्ति की महिमा गाई। कन्हैया लाल धाकड़, मोती लाल मीना, जयराम मीना, हेमराज धाकड़ ने बताया कि कथा श्रवण में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। 50 से भी अधिक गावों के हजारों लोग भक्ति की गंगा में गौता लगा रहे हैं।
नाचते-गाते हुए निकाली प्रभातफेरी
पचेवर. गुलाबपुरा गांव में शनिवार को प्रभातफेरी मण्डल रामधुन बोलते हुए बालाजी मन्दिर से रवाना होकर गांव के परिक्रमा लगाते हुए निकले। प्रधान चरबरवाल व गोपीलाल गोदारा ने बताया कि बालाजी मन्दिर परिसर में पण्डित चन्द्रधर दायमा ने रामधुन मण्डलों के साथ आए श्रद्धालुओं के तिलक लगाते हुए ध्वज पूजन कर रवाना किया।
इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने जयकारे लगाते हुए रामजी ने भजले म्हारा जीवड़ा,गोविन्द बोलो प्यारे गोपाल बोलो,रामजी को नाम सदा मिश्री बोलते हुए राममन्दिर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते तेजाजी मन्दिर से विभिन्न मार्गों से निकले।
इस अवसर पर आस-पास के 6 5 गांवों से रामधुन मण्डल आए। ग्रामीणों ने मण्डलों को बालाजी का चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा को नन्दलाल ,गोपीलाल गोदारा, जगदीश, घासीलाल, रामरतन ने पेयजल समस्या से अवगत कराया।
ज्योतिष व वास्तु शास्त्र परामर्श शिविर 13 से
टोंक. मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक की ओर से ज्योतिष, वास्तु शास्त्र का दस दिवसीय नि:शुल्क परामर्श शिविर 13 दिसम्बर से शुरू होगा। इसका उद्घाटन भू एवं प्रबन्ध अधिकारी जयनारायण मीणा करेंगे। मुख्य वक्ता राकेश सोनी होंगे।
अध्यक्षता मनीष तोषनीवाल व विशिष्ट अतिथि डॉ. जे. सी. गहलोत, पण्डित नाथूलाल शर्मा करेंगे। संस्थान निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि 16 दिसम्बर को विश्व शांति महायज्ञ व 17 दिसम्बर को महासम्मेलन व दीक्षान्त समारोह का आयोजन होगा।
Published on:
10 Dec 2017 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
