19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालय तक नौनिहालों का पहुंचना हो रहा मुश्किल , एक तरफ तालाब, दूसरी ओर कीचड़

बीजवाड़ पंचायत अंतर्गत मानपुरा कॉलोनी का रास्ता,स्कूल परिसर एवं श्मशान का रास्ता बारिश में कीचड़ एवं गड्ढे में बदलने से बच्चे एवं ग्रामीण परेशान है।  

2 min read
Google source verification
विद्यालय तक नौनिहालों का पहुंचना हो रहा मुश्किल , एक तरफ तालाब, दूसरी ओर कीचड़

विद्यालय तक नौनिहालों का पहुंचना हो रहा मुश्किल , एक तरफ तालाब, दूसरी ओर कीचड़

देवली. क्षेत्र की बीजवाड़ पंचायत अंतर्गत मानपुरा कॉलोनी का रास्ता,स्कूल परिसर एवं श्मशान का रास्ता बारिश में कीचड़ एवं गड्ढे में बदलने से बच्चे एवं ग्रामीण परेशान है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का निस्तारण करवाने की मांग की है। इसमें बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा के खेल मैदान व श्मशान का रास्ता लगभग एक किमी है।

वहीं पर कॉलोनी बसी हुई है। जहां से बच्चे स्कूल में पढऩे आते हैं जो बारिश के मौसम में पूरी तरह से गड्ढे हो गए है जिसके कारण पूरा रास्ता पानी से भरा रहता है। यही रास्ता थांवला पंचायत को जोड़ता है जिस पर पैदल तक जाना संभव नहीं है। ग्रामीण बन्ना, कालूराम, बाबुलाल, रामराज, महावीर, रामा, अम्बालाल, ओमप्रकाश आदि ने उपखंड अधिकारी से ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करवाने की मांग की है।

दो किलोमीटर का रास्ता खराब

टोंक. निवाई के चैनपुरा ग्राम पंचायत के भांवता खेड़ा की ढाणी में स्कूल तक रास्ता बनवाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कमला, पारा, मंजू, आशा, पार्वती, डालाराम, मोत्या आदि ने बताया कि गांव से राजकीय स्कूल की दूरी दो किलोमीटर है। यह दो किलोमीटर का रास्ता खराब है। ऐसे में बरसात के दिनों में पानी और कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ता है। बीच में तालाब भी भरा हुआ है। ऐसे में हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है।

रास्ता चालू कराने की मांग

विजयगढ़ से संथली के मार्ग को चालू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें नोरती, गीता, नरेश, सुनिता आदि ने बताया कि विजयगढ़ से संथली के बीच रास्ते को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया है। लेकिन इस मार्ग पर प्रभावशाली लोग अब फिर से मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं। वे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं। ऐसे में आरोपियों पर कार्रवाई कर रास्ता चालू कराने की मांग की है।