18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: पहली बारिश में फूली नवनिर्मित नाले की सांसे, लोगों के भारी विरोध के बाद भी पालिका ने बिना जबरन कराया था नाला निर्माण

सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों को फांदकर अथवा नाले की दीवार पर से होकर निकलना पड़ा। वहीं कई लोगों ने अपना मार्ग बदल लिया।

2 min read
Google source verification
Dirty water on the road

देवली की विवेकानंद कॉलोनी में बनाय गए नाले से उफनकर सडक़ पर एकत्र हुआ पानी

देवली. शहर के वार्ड 10 विवेकानंद कॉलोनी में नगर पालिका की ओर से हाल ही में बनाए गए गंदे पानी के नाले की कुछ मिनटों की बारिश में ही सांसें फूल गई। इस दौरान बारिश से नाले में गंदगी जमा होकर गंदा पानी सडक़ पर एकत्र हो गया।

इसके चलते क्षेत्र के लोगों व सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि गत 29 मई को नगर पालिका ने कॉलोनीवासियों के विरोध के बावजूद विवेकानंद कॉलोनी में बस स्टैण्ड चंूगी नाके से चर्च रोड को जोडऩे वाले मार्ग पर नाला निर्माण शुरू किया, जो करीब तीन सप्ताह में बनकर तैयार हुआ।

जबकि उक्त मुख्य मार्ग के नाले का आगे का हिस्सा तथा ढलाव छतरी चौराहे की ओर है, लेकिन मुख्य बाजार में नाले पर वहां के व्यापारियों ने कब्जे कर अतिक्रमण कर लिए। ऐसे में पालिका प्रशासन इन अतिक्रमणों को हटाने में नाकाम रही तथा अपनी नाकामी छिपाने के लिए पालिका ने विवेकानंद कॉलोनी में नाला निर्माण कर दिया।

उस दौरान कॉलोनी के लोगों ने नाले निर्माण का विरोध किया था। इसके चलते एक बार तो पालिकाकर्मी बैरंग लौटे, लेकिन गत 29 मई को पालिकाकर्मियों ने हठधर्मिता दिखाते हुए नाले का निर्माण शुरू कर दिया।

इधर, मंगलवार रात शहर में हुई करीब आधे घंटे की बारिश से नाला उफान पर आ गया। इसमें कचरा फंसने से गंदा पानी बहकर त्रिपाठीजी हत्थे व इसके आसपास के क्षेत्र में फैल गया। इससे समूचा वातावरण दूषित हो गया। इसके चलते मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, पानी एकत्र होने की सूचना पर पालिकाकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा नाले में जमा गंदगी हटा दी, ताकि लोग इसका विरोध न करे।

फांदकर निकले लोग
बीती रात हुई आधे घंटे की बारिश में पालिका के नवनिर्मित नाले की पोल खुल गई। उक्त नाला तकनीकी कायदों के अनुसार नहीं बनाएं जाने से इसमें जगह-जगह गंदगी जमा हो गई। इसके चलते पानी उफनकर सडक़ पर बहने लगा। इस दौरान सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों को फांदकर अथवा नाले की दीवार पर से होकर निकलना पड़ा। वहीं कई लोगों ने अपना मार्ग बदल लिया।

नाला हुआ नाली में तब्दील
नगर पालिका ने मुख्य मार्ग के नाले को दिशा मोडकऱ विवेकानंद कॉलोनी में बना दिया, लेकिन उक्त नाला सिटी डिस्पेंसरी के समीप जाकर बंद कर दिया। इसके आगे नाले का पानी महज कुछ इंच चौड़ी नाली में छोड़ दिया गया।

लोगों का कहना है कि आधे घंटे की बारिश से नाले में पर्याप्त बहाव नहीं हो सका तो, सिटी डिस्पेंसरी से जुड़ी नाली में गंदे पानी की निकासी कैसे संभव होगी। इस स्थिति में पाŸवनाथ धर्मशाला की पीछे वाली गली सहित क्षेत्र में तेज बारिश में पानी का भराव होगा। इसे लेकर कॉलोनीवासी अभी से चिन्तित है।