
टोंक. दिल्ली में आयोजित 36 वीं नॉर्थ जॉन फ्री नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम से खेलते हुए टोंक के मुकेश कमांडो ने भारत के शीर्ष20 खिलाडिय़ों में स्थान बनाया है।
टोंक. दिल्ली में आयोजित 36 वीं नॉर्थ जॉन फ्री नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम से खेलते हुए टोंक के मुकेश कमांडो ने भारत के शीर्ष20 खिलाडिय़ों में स्थान बनाया है।
इसका श्रेय मुकेश ने कोच ओमप्रकाश चौधरी दिया है। मुकेश ने नॉन डेसिबल स्कोर 6 00 में से 56 3 अंक हासिल किए हैं। प्रतियोगिता में मुकेश का 9वां स्थान रहा।
इसमें भारत के 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। राजस्थान के 5 खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर पाए थे।
अब मुकेश महाराष्ट्र के पुणे में 12 दिसम्बर तथा 3 नवम्बर से मुम्बई में होने वाली मावलंकर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से हिस्सा लेंगे।
मुकेश के शीर्ष खिलाडिय़ों में शामिल होने पर विधायक अजीत मेहता, प्रभु बाड़ोलिया, भाजयुमो महामंत्री सीताराम मोहनाबाद आदि ने खुशी जताई है।
Published on:
09 Oct 2016 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
