26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: राजमहल मेंं अलसुबह टहलने गए युवक की पीट पीटकर की हत्या, झाडिय़ों में छिपे आरोपी को हिरासत में लिया

अलसुबह टहलने गए मानसिक रूप से कमजोर एक युवक की देवली सडक़ मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने यहीं के एक युवक ने पीट पीटकर हत्या कर दी।  

Google source verification

राजमहल. कस्बे के देवली सडक़ मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शुक्रवार अलसुबह टहलने गए मानसिक रूप से कमजोर एक युवक की यहीं के एक युवक ने पीट पीटकर हत्या कर दी। घायल को ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से देवली चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूनी थाना प्रभारी विजय ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि मृतक देवीखेड़ा पंचायत के लाखोलाई हाल भगवानपुरा निवासी हेमराज (35) पुत्र पोलू राम जाट है।

जो मानसिक रूप से कमजोर था। वह गुरुवार देर रात को घर से निकलकर राजमहल पहुंच गया। शुक्रवार अलसुबह देवली सडक़ मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने टहल रहा था। जहां राजमहल कंजर बस्ती निवासी शंकर लाल कंजर पुत्र साबिया कंजर ने उसे पीट पीटकर गम्भीर घायल कर दिया।

उसके सिर पर गहरी चोट आने से काफी मात्रा में रक्त बह गया। जिसे ग्रामीणों ने देवली चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका देवली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

इधर, दूनी थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी पर देवली पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार, दूनी थाना प्रभारी विजय ङ्क्षसह मीणा, पौल्याडा पुलिस चौकी प्रभारी राजा बाबू ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की ग्रामीणों से जानकारी लेने के साथ ही एफएसएल की टीम से साक्ष्य जुटाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शराब का आदि होने के साथ ही आए दिन चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।

तीन घंटे तक सडक़ पर पड़ा रहा
मारपीट के बाद मृतक बेहोश होकर सडक़ पर गिर पड़ा। करीब तीन घंटे तक घायल सडक़ पर पड़ा रहा। जिससे काफी रक्त निकल चुका था। बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निकट जाकर देखा तो घायल युवक के सिर से रक्त बह रहा था। जिसके बाद लोगों ने चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

इधर, हेमराज जाट के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। परिवार में एक बहन व वृद्ध मां है। जो भगवानपुरा में खेत पर मकान बनाकर रहते है। हेमराज मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण मां व बहन दिनभर हेमराज का ध्यान रखते थे। कभी कभी तो हेमराज को रस्सी के सहारे बांध भी देते थे। गुरुवार रात परिवार से नजर चुराकर घर निकल गया था। मां व बहन का रो रोकर बुरा हाल है।

कई जगह की तलाश
पौल्याडा चौकी प्रभारी राजा बाबू, हैड कांस्टेबल राम किशन मीणा, कांस्टेबल भंवर लाल मीणा ने तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों के सहयोग से राजमहल पहाड़ी क्षेत्र, जाति विशेष की बस्ती में तलाश किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर राजमहल फिल्टर प्लांट के सामने बरसाती नाले की झाडिय़ों में छिपे आरोपी को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकडकऱ हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान हत्या करना कबूल कर लिया है।