26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी महादेव मंदिर के महंत की हत्या

विरोध में बंद हुए बाजारघटना स्थल पर हुआ पोस्टमार्टमपुलिस अधिकारी पहुंचे मौके परटोंक. जिले मालपुरा उपखंड के डिग्गी गांव स्थित गढ़ के परकोटे में भूरया महादेव मंदिर में रहने वाले महंत सियाराम दास बाबा की सोमवार रात हत्या कर दी गई। घटना की सूचना बुधवार सुबह मंदिर में दर्शन करने आए ग्रामीणों को लगने पर उन्होंने डिग्गी पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Aug 30, 2023

डिग्गी महादेव मंदिर के महंत की हत्या

डिग्गी महादेव मंदिर के महंत की हत्या

डिग्गी महादेव मंदिर के महंत की हत्या
विरोध में बंद हुए बाजार
घटना स्थल पर हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
टोंक. जिले मालपुरा उपखंड के डिग्गी गांव स्थित गढ़ के परकोटे में भूरया महादेव मंदिर में रहने वाले महंत सियाराम दास बाबा की सोमवार रात हत्या कर दी गई। घटना की सूचना बुधवार सुबह मंदिर में दर्शन करने आए ग्रामीणों को लगने पर उन्होंने डिग्गी पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर डिग्गी थाना प्रभारी अयूब खां दल.बल के मौके पर पहुंचे तथा महंत की हत्या के मामले को लेकर आला अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राजए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ए वृत्ताधिकारी सुशील मान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गहनता से जांच की।


पुलिस ने मालपुरा से एमआईयू टीम को बुलाकर मौके की जांच करवाई तथा टोंक से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया। ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम जयपुर से बुलाई गई। तीनों टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।


इधर, महंत की हत्या के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घटनास्थल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया तथा हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने तक शव को नहीं उठाने व शव का पोस्टमार्टम घटनास्थल पर ही करने की मांग पर अड़ गए।

45 साल से कर रहे थे सेवा
घटना के अनुसार डिग्गी में गढ़ के परकोटे के पास भूरिया महादेव मंदिर में पिछले 45 साल से सेवा कार्य कर रहे थे। वे करौली जिले के श्रीमहावीर तहसील के पटुदा गांव निवासी थे।


सुबह मंदिर में दर्शन करने गए ग्रामीण को जब बाबा मृत अवस्था में मिले तो उसने तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच पुलिस को मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए कहा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से इंकार करते हुए टीम को बुलाने तथा घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाने व हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने तक महंत का अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग उठाई।


साधु संत पहुंचे
महंत की हत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के जिलों से भी लगभग आधा दर्जन साधु संत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने हत्यारों के गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।