21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट के शपथ पत्र में बेटों के नाम: कॉलम में लिखा तलाक

टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए नामांकन में बेटे आरन तथा विहान पायलट का नाम लिखा है। जबकि खुद को तलाकशुदा दर्शाया है। सचिन पायलट ने मंगलवार को पर्चे के साथ दाखिल किए शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 31, 2023

सचिन पायलट के शपथ पत्र में बेटों के नाम: कॉलम में लिखा तलाक

सचिन पायलट के शपथ पत्र में बेटों के नाम: कॉलम में लिखा तलाक

सचिन पायलट के शपथ पत्र में बेटों के नाम: कॉलम में लिखा तलाक
टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए नामांकन में बेटे आरन तथा विहान पायलट का नाम लिखा है। जबकि खुद को तलाकशुदा दर्शाया है। सचिन पायलट ने मंगलवार को पर्चे के साथ दाखिल किए शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया है।

पायलट की शादी उन्नीस साल पहले सारा पायलट से हुई थी। पायलट की ओर से पेश किए शपथ पत्र के बाद दोनों के तलाक की हकीकत सामने आई है। हालांकि इसको लेकर लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।


हालांकि इस शपथ पत्र से पहले ये जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं हुई थी। हालांकि बीच-बीच में कई बार दोनों के बीच रिश्तों में अनबन की खबरें आई थी। लेकिन अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई थी। अब पायलट के शपथ पत्र से अब इस पर मुहर लग गई है।


जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम की बेटी है सारा

सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला की बेटी है। उनकी शादी 2004 में हुई थी। उनके दो बच्चे आरन एवं विहान हैं।

पायलट ने टोंक में दूसरी बार प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने मंगलवार दोपहर को नामांकन भरा। सिविल लाइन क्षेत्र में बनाए गए आरओ कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।


इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ भी उमड़ी। इससे पहले सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से भूतेश्वर महादेव मंदिर से पायलट की नामांकन रैली रवाना हुईए उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की।

इसके बाद वे कैंटर में सवार होकर समर्थकों के साथ रवाना हुए। इस मौके पर बैण्डबाजे की धुनों पर समर्थक उनके समर्थन में नारे लगाते चल रहे थे। रैली बड़ा कुआं, मुख्य बाजार, घंटाघर, कलक्ट्रेट, पटेल सर्कल तक पहुंची। वहां से पैदल चलकर आरओ कार्यालय तक पहुंचे।


सवा दो बजे बाद दाखिल किया नामांकन

पायलट ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दोपहर करीब सवा दो बजे बाद नामांकन दाखिल किया। उनके समर्थकों को निर्धारित बैरिकेडिंग के बाहर ही रोक दिया गया। सिर्फ प्रस्ताव ही उनके साथ नजर आए। टोंक में दूसरा मौका हैए जब उन्होंने दूसरी बार नामांकन दाखिल किया।

सब एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव

इस मौके पर पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुट है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अब तक जो भी हुआ उसके बारे में कहा कि माफ करो आगे बढ़ो के सिद्धान्त पर चल रहे हैं। सीएम की घोषणा के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पहले से सीएम चेहरा घोषित नहीं करती है। बहुमत के बाद आला कमान ही इसका निर्णय करता है।

ये नेता भी हुए शामिल

पायलट के नामांकन जुलूस में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, विधायक रघु शर्मा, राकेश पारीक, खिलाड़ीलाल बैरवा, जीआर खटाना, हरीश मीणा, पूर्व विधायक कमल बैरवा आदि भी शामिल थे। इसके अलावा रैली में टोंक, निवाई, मालपुरा, सवाईमाधोपुर, दौसा, जयपुर समेत कई जगहों से भी कार्यकर्ता शामिल हुए।