टोंक. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बजरी लीज होल्डर की और बजरी की मनमानी कीमत वसूलने, राजस्थान में बढ़ते अपाराध व राज्य-राजमार्गो को टोल मुक्त सहित अन्य मांगों को लेकर घण्टाघर पर धरना देकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोकत्रांत्रिक पार्टी टोंक के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना की अगुवाई में कार्यकर्ता हाथो में पार्टी के झंडे लिए नारेबाजी करते हुए घण्टाघर पहुंचे। जिन्होंने अपनी मांगों के समर्थन एवं राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही घण्टाघर सर्कल पर ही धरने पर बैठ गए। यहां प्रदर्शन करने के बाद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना की अगुवाई रैली निकाल नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे जहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीएम के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बजरी की ली जा रही मनमाफकि़़ दरों को कम करने ,सभी राज्य राजमार्गों को टोल मुक्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि बनास नदी की बजरी की रॉयल्टी धारक की और से मनमानी राशि वसूली जा रही है जो नियमों के खिलाफ है। ऐसे हालातों में बजरी लोगों को महंगी मिल रही है जिससे आम व्यक्ति को सिर ढंकने के लिए मकान बनाना भी नसीब नही हो पा रहा। रालोपा ने बजरी की दरें तय किए जाने की मांग की ।वही राज्य मार्गो पर लिए जाने वाले टोल टैक्स को समाप्त किए जाने की मांग की है । जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी पराना ने कहा कि बजरी लीज धारक 155 रुपए की दर की बजरी को 700 रुपए प्रति टन की दर से वसूली की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी रॉयल्टी नाकों ही नही बल्कि बनास नदी लीज क्षेत्र में बाहरी लोगों को तैनात किया गया है जो दादागिरी से अवैध वसूली की जा रही है। इस दौरान प्रदर्शन में डॉ, प्रदीप चौधरी, खुशीराम,कान्हाराम, अवधेश, दिनेश, राजूलाल, दिलखुश, लोकेश आदि शामिल थे।