15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड़ नाटक और रैली से किया जागरूक, 14 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह

सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन सोमवार से आरंभ हुआ। सडक़ सुरक्षा सप्ताह गतिविधियों के तहत सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर से ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया।  

2 min read
Google source verification
नुक्कड़ नाटक और रैली से किया जागरूक, 14 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह

नुक्कड़ नाटक और रैली से किया जागरूक, 14 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह

सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन सोमवार से आरंभ हुआ। सडक़ सुरक्षा सप्ताह गतिविधियों के तहत सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर से ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, जिला परिवहन अधिकारी संपतराम वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों ने वाहन चालकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा एवं वाहन चालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सबका प्रयास एवं भागीदारी की आवश्यकता है।

जिले में प्रति वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं में व्यक्ति, विशेष रूप से युवा यातायात नियमों का पालन नहीं करने एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मृत्यु एवं घायल हो जाते है। साथ ही कुछ व्यक्ति जीवनभर के लिए शारीरिक अपंगता के कारण सामान्य जीवन नहीं जी पाते है। यह न केवल वाहन चालकों बल्कि उनके परिवार एवं जिले के लिए भी अपूरणीय क्षति है। यदि हम सभी मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें तो सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चलाते एवं पैदल चलते समय यातायात नियमों के बारे में बताया एवं उनका पालन करने को कहा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा वर्ष 2024 की थीम सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा है। इस दौरान सडक़ सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी, नुक्कड नाटकों का आयोजन, रिफ्लेक्टर टेप लगाने, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट और चौपहिया वाहनों में सीट बैल्ट की अनिवार्यता की जांच करते हुए समझाइश व कार्यवाही की जाएगी।

उन्होने बताया कि महीने के तहत समझाइश, जागरूकता व कार्यवाही पर फोकस रहेगा। इनमें आमजन को लाईसेंस प्रणाली व प्राथमिक चिकित्सा, ओवरलोड व ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहनों को समझाइश व कार्यवाही, ट्रेफिक पुलिस के साथ समन्वय करते हुए आमजन में यातायात के नियमों की जागरूता के लिए कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा ट्रक व बस चालकों को स्वस्थ नशा मुक्त जीवन सुरक्षात्मक वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना, स्कूलों व कॉलेजों में सडक़ सुरक्षा संबंधी नियमों, अच्छे मददगार की गाइडलाइन का प्रचार कराना, माय भारत पोर्टल पर क्विज का आयोजन करना सहित कई गतिविधियां होगी।