11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राष्ट्रीय संत मुनि शीतल महाराज का टोंक में हुआ मंगल प्रवेश

राष्ट्रीय संत मुनि शीतल महाराज का टोंक में हुआ मंगल प्रवेश  

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय संत मुनि शीतल महाराज का टोंक में हुआ मंगल प्रवेश

राष्ट्रीय संत मुनि शीतल महाराज का टोंक में हुआ मंगल प्रवेश

टोंक. सामायिक-स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक आचार्य प्रवर हस्तीमल जी म.सा.के सुशिष्य कठोर तप साधक स्थानकवासी श्वेतांबर समाज के राष्ट्रीय संत मुनि शीतल महाराज का गुरूवार को जयपुर से उज्जैन जाने के दौरान टोंक में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान लोगों ने मुनि का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि मुनि शीतल राज 48 साल से सिर्फ कुर्सी पर बैठते हैं। कुर्सी पर बैठकर ही रात गुजारते हैं। तथा 24 घंटे में एक ही बार आहार लेते हैं। 3 घंटे सूर्य की उपासना शीतल महाराज पिछले 25 वर्ष से अनवरत रोजाना 3 घंटे सूर्य में बैठकर सूर्य की उपासना करते हैं। इसके साथ ही जमीन, तख्ता व पलंग पर भी नहीं सोते हैं। केवल कुर्सी पर ही बैठे रहते हैं।

मुनि श्री ने 48 वर्षे से आड़ा आसान का त्याग कर रखा है दोपहर प्रतिदिन 12 से 3 बजे तक प्रतिदिन नियमित साधना करते है। सप्ताह में दो दिन 24 घंटे मौन तपस्या करते हैं। मुनि श्री विहार के दौरान प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करते हैं। उल्लेखनिय है कि लॉकडाउन से पहले भी उज्जैन से जयपुर जाते समय मुनि श्री ने विधायक अजीत मेहता के घर पर ही प्रवास के दौरना होली पर चातुर्मास किया था।

कामधेनू सर्किल से शहर में मंगल प्रवेश के दौरान पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता, उम्मेदसिंह मेहता, जयपुर से आए पारस मल गोखरू, विनोद कुमार सिंघी, दुर्गेश जैन, सम्मत सुराण, ज्ञानचंद पोरवाल, प्रद्युमन बंब, आदिश बम्ब, राजेश बम्ब दीपक संगत ,जयनारायण वर्मा, पार्षद पंकज महावर, दिलीप मेहता, राजकुमार बम्ब, विशाल मेहता, सहित लोगों के साथ बमोर गेट छोटा बाजार होते हुए पुरानी टोंक काला बाबा स्थित पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के घर पहुंचे। जहां पर श्रद्धालुओं ने मुनी श्री का आर्शिवाद लिया। पूर्व विधायक मेहता ने बताया कि मुनि कुछ दिन के लिए यही प्रवास पर रहेगे उसके बाद उज्जैन के लिए विहार करेगें।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग