
टोंक जिले के 714 केन्द्रों पर हुई मूल्यांकन परीक्षा, 8 हजार नव साक्षरों ने लिया भाग
टोंक. नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एसेसमेन्ट 2023 के लिए जिलेभर में पंजीकृत 8000 नव साक्षरों ने 714 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी। कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ. रामनिवास धायल ने बताया कि टोंक ब्लॉक में 850, उनियारा में 1210, देवली में 1360, टोडारायङ्क्षसह में 1050, पीपलू में 850, मालपुरा में 1290 निवाई में 1390 ने नव साक्षरो की परीक्षा सम्पन्न हुई।
60 नव साक्षर प्रतिभागियों ने दी परीक्षा
निवाई. नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को साक्षरता परीक्षा का आयोजित हुई। नव भारत साक्षरता प्रभारी रामरूप शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत राहोली में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 60 नव साक्षर प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी डॉ.योगेन्द्र ङ्क्षसह नरूका के निर्देशन में नगर, ढ़ाणी मालियान, तुम्बिपुरा, बैरा ढ़ाणी, मोहनपुरा,हरियाली ढ़ाणी परीक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों ने परीक्षा दी।
38 ग्राम पंचायतों मे हुई परीक्षा
मालपुरा. क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र के 116 परीक्षा केद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद जाहिद नकवी ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
देवली. ब्लॉक में रविवार को नवसाक्षर परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 1360 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। साक्षरता अधिकारी सोमाराम बैरवा ने बताया कि ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। कुल 1360 पंजीकृत नवसाक्षर थे।
टोडारायसिंह. परीक्षा का ब्लॉक के 86 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि परीक्षा को लेकर ब्लॉक के निर्धारित 86 परीक्षा केन्द्रों पर 1348 पंजीकृत में 1272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
सोजीलाल बैरवा एवं जिला शिक्षा समिति सदस्य किशन लाल ने केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उनियारा. ब्लॉक में 133 परीक्षा केंद्रों पर साक्षरता की परीक्षा हुई। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजीमुद्दीन खान ने बताया कि उनियारा ब्लॉक की 133 परीक्षा केदों पर साक्षरता की परीक्षा हुई, जिसमें 1210 लोगों ने परीक्षा दी।
Published on:
25 Sept 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
