13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहरू ने प्रधानमंत्री काल में योजना आयोग का गठन किया था

पंडित जवाहरलाल की पुण्यतिथि मनाईटोंक. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि बुधवार को जिलेभर में मनाई गई। पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव सभागार में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

May 28, 2020

नेहरू ने प्रधानमंत्री काल में योजना आयोग का गठन किया था

नेहरू ने प्रधानमंत्री काल में योजना आयोग का गठन किया था

नेहरू ने प्रधानमंत्री काल में योजना आयोग का गठन किया था
पंडित जवाहरलाल की पुण्यतिथि मनाई
टोंक. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि बुधवार को जिलेभर में मनाई गई। पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव सभागार में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू ने प्रधानमंत्री काल में योजना आयोग का गठन किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास को प्रोत्साहित किया।

पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत की। उनकी नीतियों के कारण देश में कृषि और उद्योग का नया युग शुरू हुआ। नेहरू ने भारत की विदेश नीति के विकास में अहम भूमिका निभाई।

लोकतंत्र को स्थापित और मजबूत बनाने में पंडित नेहरू ने जो भूमिका निभाई इसके लिए हम सब भारतीय उनके ऋणी रहेंगे।

जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अजीज कुरेशी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मणिन्दर बैरवा, जिला प्रवक्ता युसूफ यूनिवर्सल, हंसराज चौधरी, राजीव बंसल, अभाव अभियोग जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, ब्लॉक संगठन महामंत्री अहसान बाबा आदि उपस्थित थे।

जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से कोरोना वारियर्स के रूप में सदर थाना पुलिस का सम्मान किया गया।

समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम एव टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने बताया की महात्मा गांधी 150 वीं जयंती समारोह के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग एव सरकारी एडवाइजरी की पालना के साथ नेहरू की पुण्यतिथि मनाई गई।

इसमें सदर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का माला पहना एव पुष्पवर्षा कर सेनेटाइजरए मास्क, ग्लव्स, हेयर सेफ्टी केप एव विटामिन सी की टेबलेट भेट कर सम्मान किया।

इसी प्रकार सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयो में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता हुई। इसका शीर्षक युवा एवं अहिंसा था।