18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोंग से 20 घंटे बाद कुएं से निकाली नील गाय

कुएं में चार पांच फीट पानी होने से नील गाय को कोई चोट नहीं

2 min read
Google source verification
neil-cow-extracted-well-after-20-hours

video: प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोंग से 20 घंटे बाद कुएं से निकाली नील गाय

रानोली कठमाणा. संदेड़ा गांव 85 फीट गहरे तथा पैंतीस फीट चौड़ाई के एक खातेदारी कुएं में बुधवार रात को एक मादा नील गिर गई, जिसे 20 घंटे बाद प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से जीवित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।

ग्राम पंचायत संदेड़ा सरपंच कीर्ति कु मारी ने बताया कि संदेड़ा के किसान कजोड़ खाती के कुएं में रात के अंधेरे एक नील गाय गिर गई, जिसका पता गुरुवार सुबह कुएं पर पानी पीने पहुंचे ग्वालों को लगने पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने उपखंड व वन प्रशासन को सूचना देते हुए कुएं में गिरे वन्य जीव को बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुंचा।

जहां ग्राम पंचायत प्रशासन ने वन्य जीव को बाहर निकालने के लिए संसाधन जुटाते हुए ग्रामीण कैलाश, मीना, शंकर शर्मा, रामनारायण, जगदीश मीना, ताराचंद बलाई, कैलाश खाती आदि को कुएं में उतारकर के रस्से के सहारे इनके सहयोग से उसे जीवित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा गया।

घटना की सूचना पर वन विभाग का कर्मी वन्य जीव को बाहर निकाल जंगल में छोडऩे के बाद पहुंचा। गिरदावर सीताराम लक्षकार ने बताया कि कुएं में चार पांच फीट पानी होने से नील गाय को कोई चोट नहीं आई।

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राशिद नूर, गिरदावर सीताराम लक्षकार, पटवारी नरेन्द्र चंदेल, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष नारायणसिंह आदि मौजूद थे।

प्रशिक्षण में कारीगरों को योजना की दी जानकारी
अलीगढ़. स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कस्बे स्थित पंचायत समिति सभागार में गुरुवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण मेंं विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा नेे योजना की जानकारी दी।

राज्य प्रशिक्षक सहदेव चौधरी ने शौचालय निर्माण के तकनीकी पहलू पर व राज्य प्रशिक्षक गिर्राज बैरवा ने सामाजिक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी।

जिला समन्वयक दामोदर बैरवा ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। प्रशिक्षण में जिला परिषद टोंक के अधिशाषी अभियंता गोपाल गुर्जर, सहायक अभियन्ता सुबेदार सिंह शाक्य, प्रगति प्रसार अधिकारी राकेश कुमार सिंह, महानरेगा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुनील शर्मा, हरकेश मीना, विक्रम कुमावत व ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी तथा पंचायत क्षेत्र के कारीगर उपस्थित रहे।