25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी का झूठ नहीं चलेगा। क्योंकि नौ साल में न तो महंगाई कम हुई और ना ही युवाओं को रोजगार दिए जाने का वादा पूरा हुआ।  

2 min read
Google source verification
भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन

भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन

टोंक. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी का झूठ नहीं चलेगा। क्योंकि नौ साल में न तो महंगाई कम हुई और ना ही युवाओं को रोजगार दिए जाने का वादा पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले सोशल मीडिया से ही नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीता था। अब वही सोशल मीडिया चुनाव हराने में भूमिका निभाएगा।

श्रीनिवासन राजस्थान के कोटा में आयोजित कार्यक्रम में जाते समय राज मिड-वे पर मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं राज्य की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

भारत जोड़ो यात्रा का मिला फायदा: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा जिस रास्ते से कर्नाटक से निकली थी, वहां कांग्रेस की जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं पूरा मन्त्रिण्डल कर्नाटक में डेरा डालने के बावजूद भाजपा की हार इस बात को दर्शाता है कि अब भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे को टाल गए:

सचिन पायलट की तरफ से भाजपा शासित पूर्व शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे मामले में श्रीनिवासन जवाब टाल गए। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन का टोंक में 51 किलो की माला पहना करके जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल, जिला परिषद सदस्य भरतराज चौधरी आदि र्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

निवाई. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी निवासन का जयपुर से कोटा जाते समय निवाई बाईपास पर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पुन: बहुमत की सरकार बनाकर इतिहास बनाने जा रही है। राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता को बहुत तेजी से करना होगा। इस दौरान जिला महासचिव विक्रम चौधरी, उपाध्यक्ष तैयब देशवाली, दयाराम चौधरी, गोङ्क्षवद ङ्क्षसहवाडिया मौजूद थे। इसी प्रकार गांव मूंडिया बाईपास पर यूथ उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में स्वागत किया।