20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी में सात हजार बोरी नई मूंगफली की हुई आवक

शहर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को नई तिलहन व दलहन की आवक हुई, जिससे कृषि मंडी में किसानों की नई उपज को व्यापारियों, आढ़तियों तथा तेल मिल मालिकों ने खुली बोली पर खरीद की।

less than 1 minute read
Google source verification
मंडी में सात हजार बोरी नई मूंगफली की हुई आवक

मंडी में सात हजार बोरी नई मूंगफली की हुई आवक

निवाई. शहर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को नई तिलहन व दलहन की आवक हुई, जिससे कृषि मंडी में किसानों की नई उपज को व्यापारियों, आढ़तियों तथा तेल मिल मालिकों ने खुली बोली पर खरीद की। मंगलवार को कृषि मंडी में नई मूंगफली की प्रथम दिन अच्छी आवक रही।

मंडी व्यापारी दीपक गुप्ता व पवन पारीक ने बताया कि मंगलवार को कृषि मंडी में करीब 7 हजार बोरी नई मूंगफली की आमद हुई। आसपास के गांवों किसान मंगलवार को नई मूंगफली लेकर कृषि मंडी पहुंचे। मूंगफली की बोली 5800 से 6000 रुपए क्विंटल के हिसाब से बिकी।

उन्होंने बताया कि कृषि मंडी में नई उपज तिल, मूंग, उदड़, बाजरा आदि की आवक हुई। मूंगफली की बोली तेल मिल मालिकों ने शुरू खरीद की। नई खरीद के दौरान तेल मिल मालिक अजय कटारिया, सुशील अग्रवाल, राजू पहाड़ी, मुरारी शर्मा सहित कई मंडी व्यापारी मौजूद थे।


स्वच्छता का संदेश दिया

वनस्थली. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को वनस्थली के समीप गांव बृजलालपुरा में स्वयं सहायता समूह एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा क्लीन इंडिया अभियान के तहत प्लास्टिक एवं कूड़ा कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया।


श्री श्याम स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष नैना देवी ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
इसका उपयोग करने से बचना चाहिए और अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए, जिससे पर्यावरण स्वस्थ रहे और हम भी स्वस्थ रहे। इस अवसर पर पंचायत समिति एनवाईवी चंद्रभान बैरवा, लाली देवी, लक्ष्मी देवी, धापू देवी, सुगना देवी, पांची देवी, मधु, संतरा देवी, मनभर देवी, पिंटू मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग