
Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। नामांकन पत्र बिक्री से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन तक सभी प्रकार की प्रक्रिया यहां से संचालित होगी। इसके टोंक विधानसभा में चुनाव प्रक्रिया के लिए डाक बंगले के पास स्थित पटवार ट्रेनिंग सेन्टर में शुक्रवार से आरओ प्रकोष्ठ की शुरुआत की गई है। विभाग की ओर से यहां पर कार्मिकों ने कार्य शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से 30 अक्टूबर को चुनाव के लिए विधिवत अधिसूचना के बाद से ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिर्टनिंग अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है। शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर से नामांकन फार्म की बिक्री शुरू होगी।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन
रिटर्निग अधिकारी शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग की और से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद किसी का भी नामांकन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि छह नवंबर तक सभी कार्य दिवसों को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लिए जाएंगे।
पार्टी के लिए एक व निर्दलीय के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक
राष्ट्रीय पार्टी और राज्य स्तरीय पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव नामांकन के समय एक प्रस्तावक व निर्दलीय या अन्य पार्टी के प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक पेश करना होगा। सामान्य वर्ग को 10 व अजा व अजजा वर्ग के लिए 5 हजार सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को दस हजार तो अजा व अजजा वर्ग के प्रत्याशियों को पांच हजार रुपए की जमानत देनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश और नियमानुसार नामांकन के बाद से ही सभी प्रत्याशियों को आय-व्यय का ब्योरा विस्तार से देना होगा।
सीसीटीवी लगेंगे, होगी वीडियोग्राफी
रिटर्निग अधिकारी शर्मा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही कक्ष सहित सम्पूर्ण परिसर में भी सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।
अतिरिक्त जाप्ता रहेगा तैनात
शर्मा ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद आरओ प्रकोष्ठ परिसर में अतिरिक्त जाप्ता तैनात होगा। आस-पास बेरिकेडिंग लगाई जाएगी। नियमानुसार प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक-समर्थक को ही प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ को नामांकन प्रक्रिया के दौरान दूर रखा जाएगा। बाकायदा आईडी-कार्ड भी जांचे जाएंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
नामांकन दाखिल - 30 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तिथि -6 नवम्बर
नामांकन की जांच -7 नवम्बर
नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन 9 नवम्बर
Published on:
28 Oct 2023 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
