
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : असली बिल नहीं देने की शिकायत, एसडीएम ने लगाई फटकार
पीपलू. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत चल रहे शिविर में वेंडर की ओर से ऑरिजनल इनवॉइस बिल नहीं दिए जाने की शिकायत सामने आई है। इस सामले में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथङ्क्षसह राजावत ने लाभार्थियों के साथ वेंडर को ऑरिजनल बिल दिए जाने की बात कही। इस दौरान एक रसीद बुक के जरिए रसीद काटकर लाभार्थियों को दे रहा था। वेंडर अमित जैन ने कहा कि वो यही रसीद देगा, जहां शिकायत करनी हो कर दो।
प्रदर्शन कर अवगत कराया:
पूरे मामले की जानकारी भाजपा मंडल पीपलू अध्यक्ष प्रतापङ्क्षसह राजावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चंदेल, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथङ्क्षसह राजावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा को बताया कि मालपुरा के वेंडर अमित जैन लाभार्थियों को अपनी मनमर्जी अनुसार कभी कृषि मंडी तो कभी एक छोटी सी रसीद बुक में केवल अमांउट, आईईएमआई नंबर लिखकर दे रहा है, जबकि लाभार्थियों को ऑरिजनल इनवॉइस दिया जाना चाहिए। साथ ही मोबाइल कैंप से विद्यालयों के बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को लेकर शिविर को अन्यत्र शिफ्ट करने की भी मांग उठाई।
उपखंड अधिकारी ने वेंडर को लगाई फटकार
वेंडर की लगातार मिल रही शिकायत पर पीपलू उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने अचानक मोबाइल वितरण शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान वेंडर लाभार्थियों को बिज की बजाए रसीदें बुक से पर्चियां काटकर दे रहा था। इस पर उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने वेंडर को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ऑरिजनल इनवॉइस क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस पर वेंडर ने कहा कि उसके पास ङ्क्षप्रटर नहीं है, इसलिए नहीं दे रहा है।
Published on:
27 Aug 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
