19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, चिकित्सा विभाग नहीं कर रहा कोई जतन

Seasonal diseases: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी में प्रतिदिन मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।  

2 min read
Google source verification
अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, चिकित्सा विभाग नहीं कर रहा कोई जतन

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, चिकित्सा विभाग नहीं कर रहा कोई जतन

दूनी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी में प्रतिदिन मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सम्बंधित रोग की जांच सुविधा नहीं होने पर टोंक-देवली के सरकारी व निजी अस्पतालों की शरण ले रहे है। कस्बा सहित आस-पास के गांवों-कस्बों के ग्रामीणों में डेंगू का डर बैठा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डेंगू के लक्षणों को लेकर मरीज आ रहे है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर-दर्द व बदन दर्द होने पर तत्काल मरीज स्वास्थ्य केन्द्र आ रहे है, तो सुविधाएं नहीं होने से चिकित्सक उन्हें जिला व उपखण्ड स्तर के स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रैफर कर रहे है।

गौरतलब है कि कस्बा व क्षेत्र में कई मरीज डेंगू रोग से ग्रसित पाए गए है, लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्र में रोग पर काबू पाने के लिए फोङ्क्षगग तक नहीं करवाई जा रही है। दूनी चिकित्साधिकारी सुनीलकुमार शर्मा का कहना है कि यह बात सही मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहा डेंगू रोग की जांच सुविधा नहीं है। इस कारण मरीजों को टोंक-देवली के सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। शेष मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार जारी है।

आवां में मच्छरों का प्रकोप, फोगिंग कराने की मांग

आवां. दिन और रात के तापमान में अन्तर आने के साथ बदलते मौसम के कारण क्षेत्र में सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ गई हैं। कस्बे में इन दिनों मच्छरों की भरमार हो रही है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के बचाव और रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक लगाने के साथ ग्राम के सभी वार्डों मे फोगिंग करवाने की मांग की है।

पुरुषोत्तम, महिप्रताप सिंह, राजेन्द्र, भंवर लाल और महेन्द्र ने बताया कि स्थानीय चिकित्सा केन्द्र मेें पर्याप्त चिकित्सक, जांच की सुविधा और संसाधन नहीं होने से आवां सहित निकट की पंचायतों और बारहपुरों के लोगों को उपचार के लिए दूनी, देवली और टोंक का सफर करना पड़ रहा है।

मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ लोग मच्छरों का आंतक बढने से भी लोग परेशान है। इधर, सरपंच राधेश्याम चन्देल का कहना है कि कस्बे में फोगिंग कराने के लिए चिकित्सा विभाग को अवगत कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग