
नर्सेज ने ढोल बजाकर किया प्रदर्शन
नर्सेज ने ढोल बजाकर किया प्रदर्शन
टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर सआदत अस्पताल के बाहर चल रहा धरना गुरुवार को भी जारी रहा। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति टोंक के जिला सह संयोजक और प्रवक्ता शक्ति सिंह गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को नर्सेज ने सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया।
साथ ही सरकार के खिलाफ ढोल बजाकर नारेबाजी की। धरने में नरेंद्र सिंह राठौड़, सुनील पारीक, शिवपाल वर्मा बैठे हुए हैं। इस दौरान जिला संरक्षक रामस्वरूप सैनी, अब्दुल हमीद, सत्यनारायण शर्मा, देवेन्द्र सिंह, मोहम्मद इमरान आदि नर्सेज शामिल हुए।
निवाई. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में नर्सेज कार्मिकों ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया। ब्लॉक सह संयोजक सुरेश शर्मा ने बताया कि11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत 16 से 24 अगस्त तक ब्लॉक सभी नर्सेज दो घंटे कार्य का बहिष्कार कर धरना देंगे। सीएचसी निवाई में धरने पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र ङ्क्षसह, सुखलाल, उमेश पारीक, टीकाराम, श्योजी, रीना सहित कई नर्सेज शामिल थे।(ए.सं.)
Published on:
17 Aug 2023 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
