
मांगों के लिए नर्सेज ने निकाली रैली
मांगों के लिए नर्सेज ने निकाली रैली
संकेतिक धरना 24वे दिन भी जारी
टोंक. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान के अंर्तगत गुरुवार को जिला मुख्यालया पर रैली निकाली गई। इसमें सआदत अस्पताल से कलक्ट्रेट तक निकाली गई रैली में नर्सेज ने विरोध प्रदर्शन किया।
नर्सेज की 11 सूत्रीय मांग व 23 अगस्त को सामूहिक अवकाश की सूचना मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपी गई। इससे पहले सुबह साढ़े 11 बजे जिलेभर से सभी ऑफ ड्यूटी नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, एलएचवी, नर्सिंग कॉलेज और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थी सआदत अस्पताल से रैली के रूप में रवाना हुए।
इसमें 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण और सामूहिक अवकाश के लिए सूचना दी गई। इस दौरान जिला संयोजक देवेंद्र सिंह, जिला सह संयोजक शक्ति सिंह गुर्जर, रामकिशन मीना, मोहम्मद जाकिर, राजेश कुम्हार, त्रिलोक चंद मीना, सत्यप्रकाश, कैलाश आदि शामिल थे।
इसके बाद सभी नर्सेज सआदत अस्पताल के बाहर गत 18 जुलाई से चल रहे सांकेतिक धरना स्थल पर एकत्रित हुए। जहां नर्सेज की बैठक हुई।
Published on:
10 Aug 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
