16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swarnim Bharat: ‘स्वर्णिम भारत’ बनाने का लिया संकल्प, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की ली शपथ

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सोमवार को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की शपथ लेकर ‘स्वर्णिम भारत’ बनाने का भी संकल्प लिया।

2 min read
Google source verification
Swarnim Bharat: ‘स्वर्णिम भारत’ बनाने का लिया संकल्प, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की ली शपथ

Swarnim Bharat: ‘स्वर्णिम भारत’ बनाने का लिया संकल्प, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की ली शपथ

दूनी. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत नोबल पब्लिक स्कूल दूनी में निदेशक बलवीरसिंह नरूका के निर्देशन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सोमवार को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की शपथ लेकर ‘स्वर्णिम भारत’ बनाने का भी संकल्प लिया।

प्रधानाचार्य बीनू राठोड़ ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अनिता पाराशर, नरपत सिंह, आशा जैन, मंजू शर्मा, ओम कंवर, मिनाक्षी कुमारी, भवंरलाल सेन सहित विद्यार्थी एवं शिक्षक थे।

स्वच्छता की ली शपथ
टोंक. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सुभाष बाजार बड़वाली हवेली के पास प्रिया किशोरी गु्रप की ओर से महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इसमें स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने राजस्थान पत्रिका के इस अभियान के तहत प्रिया किशोरी, प्रियंका सोनी, विजय सोनी, अरुणा सोनी, कामिनी श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, स्वाति शर्मा, दीपा शर्मा, स्मिता शर्मा, अन्नू सोनी, वीनू भाटी, बिना सोनी, नीलम बोहरा, प्रभा गोयल, राजेश कंवर, चंद्रकला बम, मीनाक्षी बम, इंदिरा जैन आदि महिलाओं को वर्ष भर में 70 घंटे श्रमदान एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। जैन ने कहा कि महिला दिवस पखवाड़े के तहत महिलाओं को जागरूक होकर स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

शपथ लेकर कहा-जन्मभूमि को बनाएंगे सुंदर व स्वच्छ
पीपलू. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में प्रधानाचार्य ललिता बड़ीवाल के निर्देशन में विद्यार्थियों, शिक्षकों ने अपनी जन्मभूमि को संवारने की सामूहिक शपथ ली।

अपने गांव-शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने, संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य पालना, सफाई तथा स्वच्छता रखने का संकल्प लिया। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। साथ ही सभी ने मिलकर राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम अभियान को समर्थन दिया। इस दौरान शिक्षक राहुल मीणा, रामभज वर्मा, शिवराम जाट, के एल जाट, रामकिशन शर्मा, रेखा, गायत्री आदि स्टॉफ उपस्थित रहे।