
बंथली क्षेत्र में बुधवार रात हुई मूसलाधार बरसात के बाद दूनी सागर में आए उफान से अवरूद्ध हुआ दूनी-घाड़ मार्ग।
बंथली. क्षेत्र में बुधवार रात हुई मूसलाधार बरसात के बाद दूनी सागर में हुई पानी की आवक ने सारी हदें तोड़ दी। सागर की बेखौफ लहरें झूमती-इठलाती सागर से निकल पड़ी और देखते ही देखते चारों ओर पानी ही पानी हो गया। रात करीब एक बजे दूनी-घाड़ मार्ग स्थित रपट पर आए पांच फीट पानी ने मार्ग अवरूद्ध कर दिया।
इससे रपट के दोनों ओर गुरुवार दोपहर तक सैकड़ों वाहनों की कतारें लगी गई। तालाब किनारे स्थित रैगर-बैरवा व आवां दरवाजा मोहल्ले के सैकड़ों मकानों में पानी भर गया।
घरों में पानी घुसने लोगों को काफी नुकसान हुआ। सूचना पर दूनी उपसरपंच जसवंतसिंह शेखावत ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तहसीलदार मदनसिंह हाड़ा व देवली एसडीओ मनोज शर्मा को हालात से अवगत कराया।
इधर, कालानाड़ा मार्ग स्थित सुंगलिया की ढाणी के पास पानी के बहाव से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। गुच्छी नाड़ी के ओवरफ्लो होने से दूनी-सरोली मार्ग पर दो फीट पानी जमा है।
कमाई का जरिया बनाया
दूनी-घाड़ मार्ग की रपट क्षतिग्रस्त होने से बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक आवागमन बंद था। पानी कम होने पर दोपहर बाद से चौपहिया वाहन गुजरना शुरू हो गए, लेकिन दुपहिया वाहन नहीं निकल पा रहे थे।
इसका फायदा ट्रैक्टर चालकों ने उठाया। उन्होंने बीस रुपए प्रति वाहन लेकर दुपहिया वाहनों को इस पार से उस पार निकाला।
सरोली गांव टापू बना
सागर के ओवरफ्लो होने एवं खेतों से गांव की ओर आ रहे पानी के कारण सरोली गांव टापू बन गया। गली-मोहल्लों में करीब पांच फीट तक पानी जमा है।
सुबह तेज गति से आए पानी के बाद एक निजी विद्यालय में फंसे विद्यार्थियों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बाहर निकाल घर पहुंचाया।
ग्रामीण मदनलाल जाट, शंकरलाल जाट, शिवजीलाल चौधरी ने बताया कि पानी के तेज बहाव के चलते राजमार्ग से सरोली गांव के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।
इससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। सूचना के बाद जूनिया सरपंच हेमेन्द्र गुर्जर ने निरीक्षण कर एसडीओ मनोज शर्मा सहित अन्य उच्चाधिकारियों को राहत कार्य शुरू कराए जाने की मांग की।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
