
सामूहिक शपथ के साथ ओलम्पिक खेल शुरू
सामूहिक शपथ के साथ ओलम्पिक खेल शुरू
कई मुकाबले हुए
टोंक. ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेल गुरुवार से शुरू हुए। टोंक में गांधी खेल मैदान और पुलिस लाइन मैदान में प्रतियोगिता हुई। इसमें पहले पहले दिन शूटिंग बॉल पुरुष में ताखोली, लाम्बा, लवादर जीते, वॉलीबॉल पुरुष में ताखोली, भरनी, डारडाहिंद ने बाजी मारी।
वॉलीबॉल महिला में बमोर, सोरण, दाखिया, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष में लाम्बा, देवली, हथौना, ताखोली ने जीत दर्ज की। खो-खो महिला में लाम्बा, चंदलाई, काबरा, हरचंदेड़, फुटबॉल पुरुषद्ध में काबरा और ताखोली, महिला में सोरण और पराना जीते।
पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर उद्घाटन समारोह में अतिथि नगर परिषद सभापति अली अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागणा, शिक्षक नेता सैयद मेहमूद शाह, शैलेन्द्र शर्मा, पार्षद राहुल सैनी, कमर मियां आदि थे।
प्रतियोगिता में टोंक ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों की विजेता टीमों के 1650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने बताया कि समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के तरानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
निवाई. राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों का गुरुवार को आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम रविकांत ङ्क्षसह, विशिष्ट अतिथि बिडियो रानू इंकीया, सीबीओ मीना बंसन, राजस्थान एथलीट संघ के प्रदेश सचिव देवनारायण गुर्जर ने आगाज किया।
प्रतियोगिता में 41 ग्राम पंचायत की टीमें भाग ले रही हैं। ब्लॉक प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैच फुटबॉल की पुरुष टीम गांव करेड़ा बुजुर्ग और गांव झिलाय के बीच खेला गया। फुटबॉल मैच में दोनों निर्धारित समय में 0 पर रही। पेनल्टी शूटआउट में गांव झिलाय की टीम 2-1 से विजेता घोषित हुई। (ए.सं.)
पीपलू. ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का राउमा विद्यालय से आगाज हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान रतनी देवी चंदेल, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच कविता सैनी, सरपंच गिर्राज प्रजापत, सरपंच रामलाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोङ्क्षवद चौधरी, संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी ने शपथ दिलाते हुए शुरुआत की। मीडिया प्रभारी दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि ब्लॉक पर 25 ग्राम पंचायतों के 82 पुरुष टीमों में 972 खिलाड़ी, 75 महिला टीमों में 808 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उनियारा. राजकीय सरदार सीनियर विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रधान फूलबाई मीणा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से कई खेलों की ग्रामीण प्रतिभाएं निखरकर सामने आएगी। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने की।
विशिष्ट अतिथियों में उप प्रधान जगदीश बैरवा, पंचायत समिति सदस्य फोरू लाल मीणा, अधिशासी अधिकारी उनियारा प्रवीण कुमार शर्मा शामिल थे। विकास अधिकारी शेर ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 2528 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इनमें पुरुष और महिला वर्ग में कबड्डी में 50 टीमें, शूङ्क्षटग बॉल में 12, टेनिस बॉल क्रिकेट मैच 43, वॉलीबॉल में 31, फुटबाल में 27 तथा खो-खो में केवल महिला वर्ग के लिए 20 और रस्सा कशी में 28 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 22 अगस्त को होगा।
Published on:
17 Aug 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
