18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में रविवार को,लेकिन मालपुरा में मंगलवार को रहेगा लॉकडाउन

प्रदेश में भले ही लॉकडाउन रविवार को लगाए जाने की घोषणा की गई है, लेकिन टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड में मंगलवार को लॉकडाउन रहेगा।

2 min read
Google source verification
प्रदेश में रविवार को,लेकिन मालपुरा में मंगलवार को रहेगा लॉकडाउन

प्रदेश में रविवार को,लेकिन मालपुरा में मंगलवार को रहेगा लॉकडाउन

मालपुरा. प्रदेश में भले ही लॉकडाउन रविवार को लगाए जाने की घोषणा की गई है, लेकिन टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड में मंगलवार को लॉकडाउन रहेगा। रविवार को बाजार खुले रहेंगे। ऐसे आदेश यहां के इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने जारी किए है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जारी गाइडलाइन के तहत रविवार को लॉकडाउन लगाए जाने के आदेश जारी किए गए। आदेशों के तहत प्रशासन ने भी जिले भर में लॉकडाउन के तैयारियां शुरू कर दी है।

वहीं मालपुरा एसडीएम ने व्यापारियों के अनुरोध पर रविवार के बदले मंगलवार को लॉकडाउन रखे जाने के आदेश जारी किए है।
इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल ,खुदरा विक्रेता संघ, कपड़ा व्यापार संघ ,मोबाइल यूनियन सहित अन्य कई संघों की मांग पर रविवार के स्थान पर मंगलवार को पूर्ण उपखंड क्षेत्र में रहेगा। उन्होंने बताया कि वीकेंड के दौरान साग सब्जी फल विक्रेता सहित सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

कोरोना की पहली व दूसरी लहर में भी मालपुरा क्षेत्र में रविवार की जगह मंगलवार को लॉकडाउन रखा गया था। ऐसे में व्यापारियों के अनुरोध पर पूर्व की परम्पराओं का पालन करते हुए मंगलवार को लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।

रामकुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मालपुरा

जिले में 102 पॉजिटिव केस आए, 11 रिकवर हुए
टोंक. जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुुरुवार को जिले में 102 पॉजिटिव आए हैं। इसमें टोंक शहर में 29, टोंक ग्रामीण में 14, देवली में 15, निवाई में 26, टोडारायङ्क्षसह में 18 पॉजिटिव आए हैं। इनमें 15 बालक और 2 बालिकाओं समेत 54 पुरुष तथा 31 महिलाएं हैं। वहीं गुरुवार को 11 पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को 1135 नमूने लिए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढकऱ 321 हो गई है। सभी 321 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में है।