scriptसोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार | One arrested for posting provocative posts on social media | Patrika News

सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Apr 19, 2020 08:27:20 pm

Submitted by:

pawan sharma

कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने के मामले में नजरबाग रोड निवासी एक जने को गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

टोंक. कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने के मामले में नजरबाग रोड निवासी एक जने को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी बंशीलाल पंडेर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहसिन रसीद पुत्र अहसान रशीद है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा, वैमनस्यता, सम्प्रवर्तित करने वाले वीडियो व पोस्ट डाली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

हमले के आरोपियों को भेजा जेल, 15 जने किए थे गिरफ्तार

टोंक. शहर के बावड़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर गश्त करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी बंशीलाल पंडेर ने बताया कि मामले में शनिवार को पुलिस ने अरशद, जावेद उर्फ गब्बर पुत्र आबिद मियां, नईम पुत्र कमरूद्दीन, नुसरत पुत्र मोहम्मद हनीफ, इस्लाक उर्फ कालू पुत्र चिरागुद्दीन, मोहसीन पुत्र वहीद तथा सलमान पुत्र काले खां को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
वहीं पुलिस ने वारदात के दिन शुक्रवार को खलील पुत्र अहमद खां, फराज पुत्र सिराजुरहमान, शानू पुत्र सिरफुरहमान, खालिद पुत्र आमद खान, सरीफुरहमान पुत्र हबीबुर्रहमान, आमद मियां पुत्र इब्राहिम, शहजाद पुत्र उस्मान तथा राशिद पुत्र उस्मान अहमद गिरफ्तार किया था। अभी भी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी बंशीलाल पंडेर ने बताया कि कांस्टेबल रामराज, भागचंद व राजेन्द्र कुमार शुक्रवार सुबह गश्त कर रहे थे। वे मोटरसाइकिल पर गश्त करते हुए पांचबत्ती से होते हुए बावड़ी इलाके में पहुंचे तो उन्हें एक गली में लोगों को आवाजाही नजर आई। ऐसे में उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी और उन्हें घर जाने के लिए कहा। इस पर कुछ लोग आ गए और उनमें कहासुनी हो गई। बात बढऩे पर लोगों ने लकडिय़ों व सरियों से कांस्टेबलों पर हमला कर दिया। इससे रामराज, भागचंद व राजेन्द्रकुमार घायल हो गए। मामले में पुलिस ने अब तक 15 जनों को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो