
बिजली निगम को गर्मी का झटका , फूंके गए एक करोड़ के ट्रांसफार्मर
टोंक. प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी से इंसान ही नहीं विद्युत निगम भी परेशान है। भीषण गर्मी के बीच जिले में स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर बढ़ा हुआ लोड नहीं झेल पा रहे और जल रहे हैं। गर्मी में दिन-रात पंखे, कूलर व एसी चलने के कारण लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर जलने व खराब होने के मामले सामने आ रहे है। गत एक अप्रेल से अब तक जिले में 160 ट्रांसफार्मर तेज गर्मी व अधिक लोड के कारण जल चुके है। इससे निगम को करीब एक करोड का झटका लगा है।
सर्वाधिक निवाई व सबसे कम टोंक ब्लॉक में:
जिले में सर्वाधिक निवाई व सबसे कम टोंक ब्लॉक में ट्रांसफार्मर तेज गर्मी व अधिक लोड के कारण जले है या खराब हो गए है। निवाई में 87 ट्रांसफार्मर जले है, जिसमें 45 ङ्क्षसगल फेज व 42 थ्री फेज व कृषि के ट्रांसफार्मर शामिल है।
इसी टोंक ब्लॉक में सबसे कम 28 ट्रांसफार्मर जले है, जिसमें ङ्क्षसगल फेज के 17 व थ्री फेज व कृषि के 11 ट्रांसफार्मर शामिल है। इसी प्रकार देवली ब्लॉक में भी 45 ट्रांसफार्मर जले है, जिसमें 27 ङ्क्षसगल फेज व 18 थ्री फेज के ट्रांसफार्मर शामिल है।
यह है कीमत
जिले 160 ट्रांसफार्मरों की कीमत लगभग 80 लाख 72 हजार 826 रुपए से अधिक है, जिसमें ङ्क्षसगल फेज के 89 ट्रांसफार्मर की कीमत 46 लाख 25 हजार से अधिक व थ्री फेज व कृषि के 71 ट्रांसफार्मर की कीमत 34 लाख 70 हजार 276 रुपए से
अधिक है।
काम का बोझ भी बढ़ा
गर्मी व लोड बढऩे के कारण बिजली कंपनी के तकनीकी टीम पर काम का बोझ भी बढ़ा है। ट्रांसफार्मर बदलने व दूसरा लगाने में सामान्यत: दो से तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन गर्मी में उपभोक्ताओं के दवाब के कारण यह काम अधिक तेजी से निपटाना पड़ता है।
इन किलोवाट के इतने जले
निगम के अनुसार थ्री फेज में 5 केवीए के 23, 10 केवीए के 19, 16 केवीए के 30 व 25 केवीए के 17 सहित 89ट्रांसफार्मर गर्मी व लोड बढऩे के कारण जल गए है। इसी प्रकार 25 केवीए के 12, 16 केवीए के 49 व 10 केवीए के 10 थ्री फेज व कृषि के ट्रांसफार्मर जले है।
तेज गर्मी व लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर जलने व खराब होने के मामले आते है, जिसकी सूचना मिलते ही तकनीकी टीम को भेजकर तत्परता से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाया जाता है।
सतीश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
Published on:
19 May 2022 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
