28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल प्लाजा पर वाहनों में हुई आमने-सामने की भिड़त , एक युवक की मौत, तीन जने हुए गंभीर घायल

Youth dies in accident: सोहेला डिग्गी मार्ग स्थित हाड़ीगांव के टोल प्लाजा पर गुरुवार तडक़े आमने-सामने से आ रहे दो वाहनों में हुई भिड़ंत में एक जने की मृत्यु और तीन जने गंभीर घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
टोल प्लाजा पर वाहनों में हुई आमने-सामने की भिड़त , एक युवक की मौत, तीन जने हुए गंभीर घायल

टोल प्लाजा पर वाहनों में हुई आमने-सामने की भिड़त , एक युवक की मौत, तीन जने हुए गंभीर घायल

पीपलू (रा.क.). क्षेत्र के सोहेला डिग्गी मार्ग स्थित हाड़ीगांव के टोल प्लाजा पर गुरुवार तडक़े आमने-सामने से आ रहे दो वाहनों में हुई भिड़ंत में एक जने की मृत्यु और तीन जने गंभीर घायल हो गए। सोहेला पुलिस चौकी प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि गुरुवार तडक़े सोहेला डिग्गी मार्ग स्थित हाड़ीगांव के टोल प्लाजा पर गुरुवार तडक़े पिकअप एवं अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाल उपचार के लिए एंबुलेंस से टोंक ले गई। जहां चिकित्सकों ने फुलेरा निवासी मोहम्मद हुसैन (42) पुत्र अब्दुल अजीज को मृत घोषित किया। वहीं इमरान पुत्र शहजाद, शहजाद पुत्र मोहम्मद शेख, जाकिर पुत्र अजीज को भर्ती करते हुए प्राथमिक उपचार शुरू किया।

इसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायल इमरान शहजाद को जयपुर रैफर किया तथा जाकिर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। तदोपरांत चिकित्सकों ने मृत मोहम्मद हुसैन का पोस्टमार्टम करके उसका शव परिजनों को सुपुर्द किया। इधर, सोहेला चौकी इंचार्ज देवराज सिंह ने घायलों के बयान लेते हुए अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। घायलों ने बताया कि वे फुलेरा से टोंक में गुरुवार को लगने वाले हाट बाजार में बकरों की खरीद-फरोख्त करने जा रहे थे।

दुर्घटना में एक भाई की हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल
निवाई. कौथून-लालसोट हाइवे पर स्थित हिंगोनिया मोड़ के समीप बुधवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भाई की मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दत्तवास पुलिस ने बताया कि जीतराम और विश्राम पुत्र रतनलाल घोबी निवासी गांव रुगटी तहसील बौंली बाइक पर सवार होकर कौथून से अपने गांव जा रहे थे।

हिंगोनिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को चाकसू से जयपुर रैफ र कर दिया। जहां चिकित्सकों ने जीतराम को मृत घोषित कर दिया और विश्राम उपचार जारी हैं।

Story Loader