27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौट रहे यात्री की कार पलटी, एक की हुई मौत

डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौटते यात्री की कार गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई, जिससे कार सवार एक जने की अस्पताल लाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौट रहे यात्री की कार पलटी, एक की हुई मौत

डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौट रहे यात्री की कार पलटी, एक की हुई मौत

देवली. थाना क्षेत्र अंतर्गत नेगडिय़ा के समीप सोमवार रात्रि को डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौटते यात्री की कार गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई, जिससे कार सवार एक जने की अस्पताल लाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि जगदीश पुत्र शिवनारायण मीणा निवासी नीमखेड़ी (सराय) थाना राघोगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार शाम डिग्गी कल्याण के दर्शन करके कार गाड़ी से रवाना हुए थे।


थाना क्षेत्र के नेगडिय़ा के समीप गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई, जिसको बचाने के
प्रयास में गाड़ी पलट गई।गाड़ी में उसके पिता शिवनारायण, दुलारी बाई, जगदीश एवं चंदन सिंह सवार थे। उस दौरान गाड़ी चंदन सिंह चला रहे थे। उसके पिता शिवनारायण के चोटे लगने पर एम्बुलेंस से यहां राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जिनको चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।

दम्पती पर जानलेवा हमला
नगरफोर्ट. कस्बा थाने में सोमवार शाम को दम्पती पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। सोमवार सुबह मुकेश गुर्जर अपनी पत्नी के साथ अपने कुएं से घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बैठे देवराज पुत्र प्रहलाद, प्रहलाद पुत्र श्री नारायण, ओमप्रकाश पुत्र रामलाल ,धर्मराज पुत्र भंवरलाल
गुर्जर ने दम्पती पर लकडिय़ों से हमला कर दिया।

हमले में दोनों के चोटें
आई हैं। साथ ही पीडि़त ने बताया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने जा रहे थे तो आरोपी देवराज पुत्र प्रहलाद के साथ अशोक जाट निवासी मुचकन्दपुरा, संजय जाट निवासी बालापुरा ने थाना परिसर में बैठी पीडि़त की पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। पीडि़ता के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़ कर आती उससे पहले ही आरोपी फ रार हो गए।