25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांकेतिक बंद: टोडारायसिंह को केकडी़ जिले में शामिल करने का विरोध

राज्य सरकार की ओर से नवसृजित केकड़ी जिले में टोडारायसिंह को शामिल करने का विरोध जताते हुए शहरवासियों ने सांकेतिक बाजार बंद रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार धर्मेन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि टोडारायसिंह शहर टोंक जिले की प्रमुख तहसीलों में जहां बीसलपुर बांध होने के साथ हाडीरानी कुण्ड समेत प्राचीन धरोहर की खान है।

2 min read
Google source verification
सांकेतिक बंद: टोडारायसिंह को केकडी़ जिले में शामिल करने का विरोध

सांकेतिक बंद: टोडारायसिंह को केकडी़ जिले में शामिल करने का विरोध

टोडारायसिंह . राज्य सरकार की ओर से नवसृजित केकड़ी जिले में टोडारायसिंह को शामिल करने का विरोध जताते हुए शहरवासियों ने सांकेतिक बाजार बंद रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार धर्मेन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि टोडारायसिंह शहर टोंक जिले की प्रमुख तहसीलों में जहां बीसलपुर बांध होने के साथ हाडीरानी कुण्ड समेत प्राचीन धरोहर की खान है।

प्राचीन रियासतकाल से टोडारायसिंह न केवल विभिन्न शासको में राजधानी रहा बल्कि अपना स्वतंत्र अस्तित्व रहा है। यहां की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विरासत टोंक एवं जयपुर से मिलती है, ढूंढाडी संस्कृति को अजयमेरू संस्कृति में जोडा जाना गलत है। यहां का व्यापारिक, औद्योगिक सम्बन्ध तथा परिवहन जयपुर और टोंक से जुड़ा है।

उन्होंने केकड़ी जिले में शामिल करने का विरोध जताते हुए टोडारायसिंह को टोंक में यथावत रखने की मांग की। इससे पूर्व शहर में दुकाने सांकेतिक रूप से बंद रखकर विरोध जताया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष भरतलाल सैनी, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक झण्डा, अनिल शर्मा, हंसराज गुर्जर, वि_ल पाटीदार, सुनील भारत, करुनानिधी शर्मा, पार्षद श्यामसुंदर, विनोद महावर, प्रहलाद चांवला, भागचंद सैनी, अनुज जैन, रवि सोगाणी, संग्राम ङ्क्षसह, संजय जैन, रतन पांचाल, सुरेश जग्रवाल, अशोक कासलीवाल, जगदीश गुर्जर, ललित जैन, रामप्रसाद सैनी, समेत अन्य शहरवासी मौजूद थे।

सरकारी कार्यालयों पर केकड़ी जिला लिखने के आदेश

टोडारायसिंह . नवसृजित केकड़ी जिले में शामिल टोडारायसिंह के सरकारी कार्यालयों पर केकड़ी जिला अंकित करने को लेकर जिला कलक्टर केकड़ी ने आदेश जारी किए है। जिला कलक्टर केकड़ी खजान ङ्क्षसह ने राज्य सरकार के नोटिफिकेशन जारीन होने के बावजूद सरकारी कार्यालयों पर केकड़ी जिले का अंकन नहीं किया गया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए नवसृजित केकड़ी जिले में शामिल टोडारायसिंह व क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के सरकारी कार्यालयों पर जिला केकड़ी अंकित करने के निर्देश दिए है।


एसपी केकड़ी ने थानों का निरीक्षण किया: नवसृजित केकड़ी जिले में टोडारायसिंह नगरपालिका क्षेत्र व 20 ग्राम पंचायतों के शामिल होने के बाद पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजकुमार गुप्ता ने टोडारायसिंह व मोर पुलिस थानों का अवलोकन किया जहां परेड सलामी लेकर सबंधित थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए।