
आबादी क्षेत्र में बिना एनओसी मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध
आबादी क्षेत्र में बिना एनओसी मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध
टोंक. टोडारायसिंह नगरपालिका क्षेत्र के आबादी में बिना एनओसी मोबाइल टावर लगाने के विरोध में मंगलवार को दो दर्जन से अधिक महिला पुरुषों ने विधायक समेत उपखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई तथा मोबाइल टावर नहीं लगाने की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
महिलाओं ने विधायक कन्हैयालाल चौधरी, उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा, तहसीलदार नरेश कुमार व थानाप्रभारी को ज्ञापन देकर बताया कि नगरपालिका के वार्ड 20 स्थित सब्जी मण्डी के मुख्य बाजार में एक व्यक्ति के जीर्ण शीर्ण मकान पर बिना एनओसी के 5जी मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है।
जबकि उक्त मकान घनी आबादी क्षेत्र में है। टावर लगने से मोहल्ले एवं आस पास सभी लोग उक्त टॉवर से निकलने वाली संभावित रेडिएशन तरंगों के दुष्प्रभावों से प्रभावित होंगे।
उन्होंने उपखण्ड प्रशासन से उक्त मोबाइल टॉवर के निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की। इस दौरान पूर्व डीआर रामचंद्र गुर्जर, पवन कुमार, राहुल, घीसी देवी, शांतिदेवी, दिनेश कुमार, कैलाश, विनोद, जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद थे।
टोडारायसिंह टावर लगाने के विरोध में एसडीएम कार्यालय के सामने. विरोध करती महिलाए।
..............................
करंट से वानर की मौत, वनकर्मी नहीं पहुंचे
उनियारा. उनियारा क्षेत्र के ककोड़ तेजाजी महाराज के मंदिर के प्रांगण में एक वानर की करंट लग जाने से मृत्यु हो गई। गो भक्त मानसिंह मीणा ने बताया कि वन विभाग के कार्मिकों को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचने पर उन्होंने आजाद हिंद गौशाला ककोड़ के प्रांगण में वानर को विधि विधान की पूजा कर अंतिम संस्कार किया।(एस)
Published on:
07 Nov 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
