
video: देवीखेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने का विरोध कर ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
टोंक. कलक्ट्रेट में बुधवार देवली उपखण्ड के सतवाड़ा गांव के लोगों ने देवीखेड़ा का नाम प्रस्तावित ग्राम पंचायत में शामिल होने पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सतवाड़ा राजस्व गांव है तथा ग्राम पंचायत बनने के सभी मापदण्ड पूरे करता है।
इसके बावजूद देवीखेड़ा को ग्राम पंचायत बना कर उसमें सतवाड़ा को भी शामिल किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी देवली में उपखण्ड अधिकारी के समक्ष विरोध जता चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं की गई।
इसके बाद जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सतवाड़ा को ग्राम पंचायत नहीं बनाए जाने पर राजमहल में यथावत बना रखे या संथली को नई ग्राम पंचायत बना कर उसमें शामिल किया जाए।
वहीं प्रदर्शन के दौरान कलक्टर-एसपी के कलक्टे्रट के बाहर जाने के दौरान लोगों ने उनकी गाड़ी रोकने का भी प्रयास किया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटा दिया।
शराब की दुकान हटवाने की मांग
टोंक. आबकारी विभाग की ओर से छावनी में संचालित शराब की दुकान को हटवाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसमें पार्षद राजेश बड़ीवाल, यासीन अली, मुख्तार, काशिफ, शाकिर, प्रीति जैन, विजय जैन, सुशील, नूर मियां आदि ने बताया कि आबकारी विभाग ने नियमों के विपरीत यहां शराब की दुकान का आवंटन कर दिया।
आवंटित दुकान के समीप राधाकृष्ण का मंदिर है। इसकी दूरी महज 100 मीटर से भी कम है। असके अलावा जामा मस्जिद व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नम्बर 12 स्कूल की दूरी 150 मीटर है।
वहीं यहां घनी आबादी है। निजी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र भी है। ऐसे में नियमों के विपरीत शराब की दुकान का संचालन कर दिया। इसे निरस्त कर दुकान हटाई जाए।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
01 Aug 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
