24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद घर में मचा कोहराम तो घरवालों ने उठाया ऐसा कदम, सभी करने लगे सराहना

Organ Donation : 25 वर्षीय युवक की मौत के बाद शनिवार को उसके परिजनों ने अंगदान करने का प्रशंसनीय कदम उठाया है। उक्त युवक गत दिनों सडक़ हादसे ( Road Accident ) में घायल हो गया था, जिसकी शुक्रवार रात मौत हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Dinesh Saini

Jul 06, 2019

tonk

टोंक/देवली। शहर के एजेंसी एरिया निवासी 25 वर्षीय युवक की मौत के बाद शनिवार को उसके परिजनों ने अंगदान ( organ donation ) करने का प्रशंसनीय कदम उठाया है। उक्त युवक गत दिनों सडक़ हादसे ( road accident ) में घायल हो गया था, जिसकी शुक्रवार रात मौत हो गई। इधर, परिजनों के इस कदम की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। उक्त युवक घनश्याम पुत्र मदनलाल कोली निवासी वार्ड नं 19 देवली है।

जानकारी के अनुसार युवक गत 2 जुलाई की रात शहर के चर्च रोड पर एक सडक़ हादसे में घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की नाजूक स्थिति के चलते उसे Jaipur रैफर कर दिया था। तब से युवक का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार रात युवक घनश्याम ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को अंगदान ( Organ Donation ) के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे प्रेरित होकर परिजनों ने युवक के किडनी, ह्दय, लीवर सहित अन्य अंगों का दान किया। जानकारी के अनुसार इनमें युवक की किडनी को दिल्ली भिजवा दिया गया है, जो किसी रोगी के ट्रांसप्लांट की जाएगी।

इधर, युवक का शव शनिवार दोपहर देवली पहुंचा। इससे घर में कोहराम मच गया। इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, प्रधान शकुंतला वर्मा, उपप्रधान रमेश, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, पनवाड़ देहात अध्यक्ष यतेन्द्र नामा आदि ने पहुंचकर युवक के परिजनों को श्रद्धाजंली। इनमें भाजपा देहात अध्यक्ष यतेन्द्र नामा ने मृतक के परिजनों को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी। युवक के शव के साथ महात्मा गांधी अस्पताल के सीनियर नर्सिंग अधीक्षक बी. एस. राजावत सहित साथ आए। इधर, दोपहर बाद युवक के शव का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें सैंकड़ो लोग शामिल हुए।