
डेंगू एवं बुखार का प्रकोप, पांच टीमें डोर टू डोर कर रही सर्वे, दीवार लेखन व मुनादी कर लोगों को किया जागरूक
पचेवर . नगर गांव में डेंगू एवं बुखार से ग्रसित छह लोगों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट है। चिकित्सा विभाग ने स्थानीय स्तर पर पांच टीमें गठित की है। सघन अभियान चलाकर टीमें गांव में डोर टू डोर सर्वे कर रही है। डेंगू एवं बुखार से बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की ओर से पल-पल की मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है।
गांव में डेंगू एवं बुखार के प्रकोप को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चिकित्सा विभाग की ओर से गांवों में मुनादी कराकर डेंगू से बचने के लिए जागरुकता की अलख जगाई जा रही है। गांवों में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के नारे लिखे गए है। बीते दिनों टोंक सीएमएचओ एसएस अग्रवाल ने नगर गांव पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे कर रही टीमों को आवश्यक निर्देश दिए है।पीएचसी में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी ली गई। इसी के साथ जयपुर व टोंक से आए दल ने निरीक्षण कर सर्वे किया है।
94 सेंपल जांच के लिए भेजे:
पीएचसी कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सैनी ने बताया कि पीएचसी में अब तक 15 प्रकार की जांचे कर लगभग 1305 टेस्ट किए गए है। पांच टीमों द्वारा गांव में करीब 1180 घरों में बुखार एवं सर्दी जुकाम के मरीजों का सर्वे किया गया है। साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा दवाइयाँ भी दी गई है।
चिकित्सा दल द्वारा कुल 94 लोगों के सेम्पल लेकर डेंगू की जांच के लिए जयपुर एवं टोंक भेजे गए है। घरों एवं जलाशयों से पानी के 5 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बीसीएमओ के निर्देश पर दो कुओं व एक बावड़ी में मच्छरों के लार्वा नाशक गम्बुसिया मछलियां डाली गई है। फिलहाल बुखार से ग्रसित चार लोग उपचार के लिए जयपुर अस्पताल भर्ती है।
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
टोंक. पुलिस मुख्यालय की ओर से आपराधिक प्रवर्ति के व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे रेंज स्तरीय ऐरिया डॉमिनेशन विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ३७ मामले दर्ज कर ४८८ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह के सुपरविजन में जिले में वृत स्तर पर वृताधिकारी व थाना स्तर पर टीमें गठित कर कार्रवाई की गई।
इसमें चालान शुदा एनडीपीएस एक्ट के 17, आबकारी अधिनियम के 72, आम्र्स एक्ट के 15, भूमि एवं संपिश्र संबंधी 31, अन्य अपराधों के 155 आरोपियों समेत कुल 290 को गिरफ्तार किया गया। अभियान के अन्तर्गत नए दर्ज 37 प्रकरणों में आबकारी में 17 व्यक्ति, आम्र्स एक्ट में 02, जुआ एक्ट में 21, आरएनसी एक्ट में 04 समेत कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा वांछित 5, स्थायी वारण्टी 65 गिरफ्तार किए गए। इसी प्रकार 151 में 58, 122 धारा में एक, 60 पुलिस एक्ट में 2, 108 धारा में 17 एवं 110 धारा में 6, आम्र्स एक्ट में 2 धारदार हथियार, 4 टेप मशीन, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 168 चालान कर 22400 रुपए वसूल किए गए।
Published on:
20 Aug 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
