24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर के निकट मिले पैंथर के पगमार्क से ग्रामीणों में दशहत

शहर के पहाड़ी वनक्षेत्र स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर के निकट निकट मृत मवेशी के निकट पाए गए पगमार्क की पुष्टि वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने पैंथर की पुष्टि की थी।

2 min read
Google source verification
मंदिर के निकट मिले पैंथर के पगमार्क से ग्रामीणों में दशहत

मंदिर के निकट मिले पैंथर के पगमार्क से ग्रामीणों में दशहत

टोडारायसिंह. शहर के पहाड़ी वनक्षेत्र स्थित पिकनिक स्थलों के इर्द-गिर्द वन्यजीव पैंथर के होने के बाद दहशत को लेकर किलेश्वर समिति सदस्य उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा तथा वन्यजीव को ट्रंकुलाइज कर अन्यत्र अभ्यारण्य में छोडऩे की मांग की है।

समिति के ओमप्रकाश स्वर्णकार, अविनाश जैन, सुधाकर शर्मा, अनिल कुमार, रामस्वरूप समेत अन्य कस्बेवासियों ने बताया कि शहर के निकट पहाड़ी वनक्षेत्र में आमजन की आस्था का केन्द्र प्राचीन किलेश्वर महादेव स्थित है। जहां पर नित्य सुबह-शाम श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है।

गत दिनों किलेश्वर महादेव मंदिर के निकट निकट मृत मवेशी के निकट पाए गए पगमार्क की पुष्टि वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने पैंथर की पुष्टि की थी। किलेश्वर मंदिर के अलावा पहाड़ी वनक्षेत्र में वराह माता, नारसी माता व नसिया आदि धार्मिक स्थल होने के साथ तलहटी में घनी आबादी स्थित है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पैंथर होने की पुष्टि के बाद प्रवेश निषेध की सूचना देकर इतिश्री कर दी है। उन्होंने पैंथर को ट्रंकुलाइज कर अन्य वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में छोडऩे की मांग की है।

गुलेल से किया चार मोर का शिकार, शिकारी हुए फरार

दूनी. थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव स्थित मुख्य चौराहे के पास शुक्रवार को शिकारियों ने दिन-दहाड़े गुलेल से चार मोरों का शिकार कर लिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शिकारियों का पीछा भी किया, लेकिन शिकारी मौका देख फरार हो गए। वन एवं पुलिस विभाग कार्मिकों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृत मोरों को देवली पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया।

हरिशंकर धाकड़, सुनील शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिकारियों ने कस्बा स्थित चौराहे के पास पेड़ की शाखा पर बैठे चार मोरों का गुलेल से शिकार कर लिया। शिकारी मृत मोरों लेकर भागने लगे। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आरोपी मृत चारों मोर को पटक कर फरार हो गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी हरेन्द्रसिंह नाथावत ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

टीम की जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आरोपी शिकारियों के खिलाफ दूनी थाने में मामला दर्ज कराएंगे। इस दौरान मौके पर सहायक वनपाल रंगलाल माली सहित रमेश शर्मा, मुकुट गौतम, रामधन धाकड़, हेमराज मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण व वन विभाग कार्मिक मौजूद थे।