29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे की प्रगति में अभिभावक व शिक्षक का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण: विधायक प्रशांत बैरवा

गांव सजिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीलों की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर बुधवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने एक नन्ही बालिका से फीता काटकर लोकार्पण किया। इससे पूर्व ग्रामीण विधायक को घोड़ी पर बैठाकर गांव जुलूस के रूप में विद्यालय भवन तक लेकर गए।  

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चे की प्रगति में अभिभावक व शिक्षक का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण: विधायक प्रशांत बैरवा

बच्चे की प्रगति में अभिभावक व शिक्षक का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण: विधायक प्रशांत बैरवा

निवाई. गांव सजिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीलों की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर बुधवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने एक नन्ही बालिका से फीता काटकर लोकार्पण किया। इससे पूर्व ग्रामीण विधायक को घोड़ी पर बैठाकर गांव जुलूस के रूप में विद्यालय भवन तक लेकर गए। विद्यालय में आयोजित समारोह में विधायक ने प्रशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र में कॉलेज, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है।


जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षित बनकर प्रगति कर सकेंगे। बैरवा ने कहा कि बच्चे की प्रगति में अभिभावक और शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से करवाए गए विकास कार्यों का विधायक ने अनावरण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से विद्यालय भवन में एक कक्षा कक्ष बनवाने, विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने आदि समस्या से अवगत करवाया। बैरवा ढाणी से सजिया तक टूटी सडक़ बनवाने को लेकर विधायक से मांग की।


विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी उक्त समस्या निजात मिलेगी। इसके बाद विधायक प्रशांत बैरवा ने 41 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र गुंसी के नवीन भवन का भी सरपंच से फीता कटवाकर लोकार्पण किया। इसके बाद महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का आव्हान किया। इस दौरान एसडीएम रविकांत, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर चौधरी, राजेश चौधरी, गुंसी सरपंच सुनीता बैरवा, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र ङ्क्षसह चौधरी, डॉ.नीलम जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Story Loader