बंथली. शिव महाविद्यालय सरोली मोड़ में शनिवार को मिस एवं मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मण्ड़ल ने शिव शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में 2018-19 सत्र की मिस फ्रेशर की अंशुबाला रोझ, मिस्टर फ्रेशर प्रेमचन्द मेघवंशी व शिव महाविद्यालय की मिस फ्रेशर सुचित्रा साहू, मिस्टर फे्रशर रमेश सिरोठा को चुना गया।
समारोह में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं ब्रांड एम्बेसेडर एवं जिला परिषद सदस्य खुशबु कंवर ने कहा कि मनोरंजक समारोह से छात्र-छात्राएं अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त कर शारिरिक एवं मानसिक रूप से परिपक्व हो पाते है। निदेशक शिवजीराम चौधरी ने कविता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. शकुन्तला जैन व डॉ. अल्का सक्सेना ने बताया कि मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का चुनाव पांच चरणों की प्रतियोगिता फेंसी ड्रेस, सांस्कृतिक, गुब्बारा फूलाने, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं भाषण के साथ हुआ। साथ अध्यनरत छात्र-छात्राओं की ओर से समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अतिथियों व छात्र-छात्राओं को ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया। मंच संचालन डॉ. अल्का सक्सेना व ऋषपाल गुर्जर ने किया।