12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO: बिटिया @ वर्क: बेटियों ने माता-पिता के ऑफिस जाकर समझा कार्य, लिया अनुभव…देखे तस्वीरे

PHOTO: बिटिया @ वर्क: बेटियों का अपने पेरेंट्स के ऑफिस जाना सोमवार को भविष्य का जरूरी अनुभव लेने जैसे रहा। बेटियों ने पापा और मम्मी के ऑफिस जाकर उनके कामकाज को समझा।    

3 min read
Google source verification
Patrika Bitiya In Office

बालगृह का निरीक्षण किया ऑफिस : बाल कल्याण समिति, टोंक बिटिया का नाम : शिया जैन माता का नाम : शेफाली जैन आज ममी के ऑफिस में आकर उनसे काम के बारे में समझकर जानकरी ली। यहां पर किस तरह से बाल कल्याण समिति बच्चों के कल्याण के लिए बाल गृहों के लिए किस प्रकार से कार्य करती है इसको जाना। ममी के साथ बालगृह का निरीक्षण भी किया। -शिया जैन

Patrika Bitiya In Office

नई चीज सीखने को मिली ऑफिस : आनंद ऑयल केरियर, टोंक बिटिया का नाम : गोपीका भगत पिता का नाम : नवल भगत आज पापा के साथ उनके वर्क पैलेस आनंद बॉयल केरियर (पेट्रोलियम , प्रोडक्ट्स, ट्रांसपोर्टर) पर बैठने का और काम सीखने का अवसर मिला। ऑफिस का वर्क समझने में बहुत मजा आया। नई चीज सीखने को मिली, नई जानकारियां हांसिल हुई। साथ ही ये भी अनुभव हुआ कि व्यापार करने में कितनी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना पापा को करना पड़ता है। -गोपीका भगत

Patrika Bitiya In Office

यात्रियों के बारे में ली जानकारी ऑफिस : नटराज होटल, टोंक बिटिया का नाम : कृतिका शर्मा पिता का नाम : पण्डित शैलेन्द्र शर्मा (संचालक) पापा के साथ ऑफिस में बैठकर होटल में रूकने के लिए आने वाले यात्रियों के बारे में आवश्यक जानकारियों व रजिस्टर व लेपटॉप आदि में इंद्राज के बारे में जाना। जब भी समय मिलेगा वो यहां आकर और सिखेगी। कृतिका शर्मा

Patrika Bitiya In Office

सूचना एवं प्रोद्योगिकी की जानकारी ली कार्यस्थल-सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग कलक्ट्रेट टोंक बिटिया का नाम-वन्दना महावर पिता का नाम - राजेन्द्र प्रसाद पापा के साथ आकर कलक्ट्रेट को देखा। साथ ही इसमें स्थित सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व आधुनिक संचार तकनीक के बारे में पापा से जानकारी ली। इसी प्रकार सूचना का अधिकार अधिनियम की वेबसाइट पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन में चाही गई सूचना को तैयार कर उनका निस्स्तारण आदि प्रक्रिया को समझा।

Patrika Bitiya In Office

बिल व दवाईयों के बारे में जाना ऑफिस : जैन सोनोग्राफी व मेडिकल स्टोर बिटिया का नाम : अवनी जैन पिता का नाम : अविनाश जैन पापा के साथ शॉप पर आकर चिकित्सक की और से पर्ची पर लिखे जाने वाली दवा, जांचों व अन्य मेडिकली जानकरी ली। कयूटर पर बिल व दवाईयों की कपनी और इनकी स्टॉक की उपल्बधता के बारे में जाना और समझा। सोनोग्राफी सहित एक्सरे ऑदि की भी प्रक्रिया को जाना। अवनी जैन

Patrika Bitiya In Office

मम्मी की तरह मेहनत करुंगी ऑफिस : राउमावि घांस बिटिया का नाम : निधिता अग्रवाल माता का नाम : श्रीमती नीलू अग्रवाल, (अध्यापक) पत्रिका की वजह से ममी के कार्यस्थल पर आने मौका मिला। यहां इस दौरान ममी का शिक्षण व्यवस्था से जुडी जानकारी सीखी। मै भी ममी की तरह कठिन परिश्रम कर मेहनत और लग्न से कार्य करूंगी। यहां आना मेरे लिए प्रेरणादायक अनुभव रहा। निधिता अग्रवाल

Patrika Bitiya In Office

पंचायती राज को समझा ऑफिस : जिला परिषद कार्यालय, टोंक बिटिया का नाम : सुरभि जैन पिता का नाम : सरोज बंसल, जिला प्रमुख आज जिला परिषद में ममा की सीट पर बैठकर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को समझा कि कैसे एक विजन को लेकर गांव को स्वच्छ, सुंदर, शिक्षित और हरा भरा बनाया जा सकता है। ममी ऑफिस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्या का समाधान कैसे किया जाए इसको भी सीखने का अवसर मिला। सुरभि जैन


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़