scriptPatwar Bhavan is becoming dilapidated and dilapidated | जागा तहसील प्रशासन, जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन को अनयत्र स्थापित करने के दिए निर्देश | Patrika News

जागा तहसील प्रशासन, जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन को अनयत्र स्थापित करने के दिए निर्देश

locationटोंकPublished: Oct 08, 2023 03:47:15 pm

Submitted by:

pawan sharma

दूनी नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्थित पांच दशक से अधिक समय पूर्व निर्मित पटवार भवन का तहसीलदार रामङ्क्षसह मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार मीणा ने निरीक्षण में भवन की हालत देख माना कि सच में भवन जर्जर एवं बदहाल है।

 

जागा तहसील प्रशासन, जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन को अनयत्र स्थापित करने के दिए निर्देश
जागा तहसील प्रशासन, जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन को अनयत्र स्थापित करने के दिए निर्देश
दूनी. दूनी नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्थित पांच दशक से अधिक समय पूर्व निर्मित पटवार भवन का तहसीलदार रामङ्क्षसह मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार मीणा ने निरीक्षण में भवन की हालत देख माना कि सच में भवन जर्जर एवं बदहाल है। इसके बाद तहसीलदार मीणा ने रिकॉर्ड एवं कार्मिकों की सुरक्षा को देख हल्का पटवारी आशीष गोयल को कार्यालय अनयत्र स्थानांतरित कर संचालन के निर्देश दिए। साथ ही कार्मिकों को उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेज जर्जर एवं बदहाल भवन की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.