
छह माह से नलों में आ रहा दूषित पानी, क्षेत्र के लोग हो रहे बीमार
शहर के वार्ड चार कीर व बैरवा मौहल्ले में विगत छह महीनों से नलों में दूषित जलापूर्ति हो रही है। मामले में स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दूषित पेयजल का सैंपल दिखाया और ज्ञापन सौंपा।
शहर के वार्ड चार के लादूराम, लाली, राजू, बसंती, सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन में बताया कि सभी घरों में पेयजल कनेक्शन हैं, जिनका नियमित बिल भुगतान कर रहे हैं। पिछले छह माह से सप्लाई के दौरान गन्दा व कीड़े युक्त पानी आ रहा है।
इससे लोग परेशान हैं। लगातार क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं। जिसकी पूर्व में कई बार शिकायत कर चुके हैं। जिसका अभी तक कोई निदान नहीं हुआ। लोगों ने मामले की शिकायत पार्षद विनोद पुजारी, सत्यनारायण सरसड़ी के साथ उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छगन लाल यादव व जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को दी है।
हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहा
नगरपालिका मुख्यालय दूनी में निजी मोबाइल कम्पनी की ओर से जेसीबी मशीन से खोदी जा रही सडक़ें आमजन के लिए दुविधा बनी हुई है। कस्बे के पुराने बंथली मार्ग पर मशीन से सडक़ खुदाई के दौरान जलदाय विभाग की मुख्य राइङ्क्षजग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके बाद क्षतिग्रस्त लाइन से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। इससे कस्बे में पेयजलापूर्ति बाधित हो गई। चुंगीनाका, कुम्हार मोहल्ला, रोझो का गावड़ा सहित अन्य मोहल्ले की पेयजलापूर्ति बाधित हो गई। इससे सैंकड़ों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। जलदाय विभाग कार्मिक शिवजीलाल ने बताया कि जेसीबी मशीन चालक की लापरवाही से लाइन क्षतिग्रस्त हुई। लाइन की मरम्मत कराने के बाद करीब चौबीस घंटों बाद आधा दर्जन मोहल्लों के सैकड़ों घरों में पेजलापूर्ति की गई।
Published on:
11 Feb 2024 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
