5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवली में एनआरसी व सीएए के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों व शहरवासियों ने निकाली रैली

Support of NRC : केन्द्र सरकार के एनआरसी व सीएए के समर्थन में शनिवार को विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों व शहरवासियों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
देवली में एनआरसी व सीसीए के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों व शहरवासियों ने निकाली

देवली में एनआरसी व सीसीए के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों व शहरवासियों ने निकाली

देवली. केन्द्र सरकार के एनआरसी व सीएए के समर्थन में शनिवार को विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों व शहरवासियों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देश की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार की ओर से पारित नागरिकता संशोधन एक्ट पूर्णतया वाजिब है, जिसके लागू करने का विभिन्न समाज के लोग समर्थन करते है। इसके लागू होने से किसी भी धर्म के लोगों को कोई नुकसान नहीं है।

वहीं इसका विरोध कर सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले व सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। साथ ही देश की सम्पत्ति के नुकसान पहुंंचाने वालों की निजी सम्पत्ति से इसकी भरपाई की जाएं, ताकि राष्ट्र का नुकसान न हो।

ज्ञापन देने में विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, जिला सहमंत्री जसवंत सिंह चौहान, रमेश जिन्दल, कमल सिंह, लक्ष्मीकंात, सहदेव, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, सुरेन्द्र डिडवानिया, आशीष पंचोली, अजयसिंह, घनश्याम गौतम, अशोक दूबे, सत्यप्रकाश शर्मा, ललित पांचाल, बसराम चौधरी सहित कार्यकर्ता शामिल थे।

इससे पहले विहिप, बजरंग दल सहित संगठनों के दर्जनों लोग बंगाली कॉलोनी स्थित माता मन्दिर परिसर में एकत्र हुए। जहां से लोगों ने शहर में रैली निकाली। बाद में जुलूस उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां एक्ट के समर्थन मेें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।